राष्ट्रीय: यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई/लखनऊ, 4 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (यूपी एटीएस) को बड़ी सफलता मिली। यूपी एटीएस ने भारत विरोधी आपराधिक षड्यंत्र रचने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का मंसूबा रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जहां एक आरोपी की गिरफ्तारी मुंबई से सटे ठाणे जिले के बदलापुर से हुई है, जिसका नाम उसामा माज शेख है तो वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हुई, जिसका नाम अजमल अली है।
रिवाइविंग इस्लाम नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें 3 एडमिन समेत लगभग 400 पाकिस्तानी मेंबर हैं। इस ग्रुप में एक नंबर उत्तर प्रदेश का भी जुड़ा है। जानकारी प्राप्त हुई कि इस मोबाइल नंबर का धारक अजमल अली है, जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से राष्ट्रविरोधी व गैर-मुस्लिम धर्म के व्यक्तियों के प्रति कट्टरपंथी विचारधारा को प्रसारित-प्रचारित कर रहा है।
एटीएस ने पूछताछ के लिए अजमल अली को बुलाया। उसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह व्हाट्सएप पर रिवाइविंग इस्लाम ग्रुप के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई पाकिस्तानी व्यक्तियों के संपर्क में था।
उसने यह भी बताया कि वह एक इंस्टाग्राम आईडी से जुड़ा था, जिसका प्रयोगकर्ता उसामा माज शेख था, जिसे वह अपना सीनियर मानता था। उसकी उसामा से इंस्टाग्राम व सिग्नल ऐप के माध्यम से भारत-विरोधी बातें होती थीं और भारत की चुनी हुई सरकार गिराकर शरिया लागू करने की बात की जाती थी।
इस संबंध में अजमल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी क्रम में यूपी एटीएस ने सोमवार को आरोपी उसामा माज शेख को बदलापुर से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स के माध्यम से कई पाकिस्तानी व्यक्तियों से संपर्क में थे और हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से भारत में गजवा-ए-हिंद करके शरिया का कानून लागू करना चाहते थे।
दोनों आरोपी मुस्लिम नवयुवकों को गैर-मुस्लिमों के प्रति भड़का कर उनमें रोष पैदा करते थे और उनको भारत विरोधी, आपराधिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करते थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 6:27 PM IST