राजनीति: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पर लगे आरोप की निष्पक्ष जांच हो उमंग सिंघार

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पर लगे आरोप की निष्पक्ष जांच हो  उमंग सिंघार
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर लगे दुष्कर्म के आरोप की जांच के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं। राज्य के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि यह जांच निष्पक्ष और बगैर किसी राजनीतिक दबाव की होनी चाहिए।

भोपाल, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर लगे दुष्कर्म के आरोप की जांच के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं। राज्य के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि यह जांच निष्पक्ष और बगैर किसी राजनीतिक दबाव की होनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक पर आरोप लगा है दोष सिद्ध नहीं हुआ है, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, न्यायालय ने जांच के आदेश दिए है, यह जांच निष्पक्ष हो, जांच प्रभावित न हो और किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं होना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने जो निर्देश दिए है उसके अनुसार ही जांच हो।

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार किस तरह से काम करती है, यह किसी से छुपा नहीं है। इस तरह के मामलों में सत्ता पक्ष की तरफ से दबाव आता है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष से लेकर सभी आवाज दबाना चाहती है। कांग्रेस की विधायक सेना पटेल के पुत्र पर कार्रवाई की गई, कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर कार्रवाई की गई, और आरिफ मसूद पर कार्रवाई की गई। विधायक हेमंत कटारे भी इसी लाइन में हैं। कुल मिलाकर सरकार सभी को दबाने की कोशिश कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता चाहे जितना दबाने का प्रयास कर ले मगर विपक्ष मजबूत है, अपनी ताकत के साथ विधायक बात कह रहे है। दूसरी ओर सरकार अपने जवाब नहीं दे पाती। चाहे युवाओं की बेरोजगारी की बात हो, संविदा शिक्षक के मामले , महिला अत्याचार, आदिवासी सहित अन्य वर्ग पर होने वाले उत्पीड़न के मामले में सरकार पूरी तरह विफल है। राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। हर रोज विधानसभा से लेकर सदन के बाहर तक कांग्रेस के विधायक हंगामा कर रहे है।

दरअसल भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप की फिर से जांच होगी। इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं। यह जांच पुलिस उप महानिरीक्षक की निगरानी में होगी।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story