राजनीति: राजद और कांग्रेस की पहचान, एक 'क्रेडिटखोर' तो दूसरा 'क्रेडिट चोर' सम्राट चौधरी

राजद और कांग्रेस की पहचान, एक क्रेडिटखोर तो दूसरा क्रेडिट चोर सम्राट चौधरी
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कार्यों की क्रेडिट लेने की होड़ मची है। सरकार द्वारा किसी भी घोषणा को लेकर विपक्ष 'नकल' बताकर खुद को क्रेडिट लेने की जुगत में है। ऐसे में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस और राजद पर इसे लेकर जोरदार निशाना साधा है।

पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कार्यों की क्रेडिट लेने की होड़ मची है। सरकार द्वारा किसी भी घोषणा को लेकर विपक्ष 'नकल' बताकर खुद को क्रेडिट लेने की जुगत में है। ऐसे में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस और राजद पर इसे लेकर जोरदार निशाना साधा है।

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद और कांग्रेस की एक ही पहचान है: एक 'क्रेडिट खोर' तो दूसरा 'क्रेडिट चोर'। उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुराने दौर की भी याद दिलाते हुए लिखा, "बिहार में 15 साल लालू प्रसाद जी का वह कुख्यात 90 के दौर वाला शासन रहा। उसके पहले 40 साल बिहार की बदहाली वाला कांग्रेस का शासन रहा। केंद्र में राजद-कांग्रेस मिलकर 2014 तक शासन करते रहे। लेकिन बिहार में न रोजगार ला पाए। न व्यापार ला पाए। न जातिवार जनगणना करा पाए। न बिहार के युवाओं को बिहार में अवसर देने की नीति लागू कर पाए।"

उन्होंने आगे लिखा, "लेकिन एनडीए सरकार कुछ भी करे तो कूदकर क्रेडिट लेने निकल पड़ते हैं। अगर अपनी सरकार रहते इनमें से कुछ किए होते तो आज क्रेडिट लेने के लिए छटपटाना नहीं पड़ता।"

उन्होंने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस की पहचान है- एक क्रेडिट खोर और दूसरा क्रेडिट चोर।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की थी। इसके तत्काल बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को निशाने पर लेते हुए इसे नकलची सरकार कह दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की हमारी मांग को एकदम सिरे से खारिज करती थी, सदन में किसी भी सूरत में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने का दंभ भरती थी, और अब वही लोग हमारी अन्य योजनाओं की भांति इस घोषणा की भी नकल कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि स्पष्ट है कि 20 वर्षों की इस नकलची एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है। जिस सरकार को 20 सालों में यह नहीं सूझा कि क्या करना है और क्या नहीं करना, उसे हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर नाचते देख बिहारवासियों को अच्छा लग रहा है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story