राजनीति: संसद का मानसून सत्र विपक्ष ने सरकार को घेरा, भाजपा ने कार्यवाही में बाधा डालने का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। संसद के मानसून सत्र में लगातार हो रहे गतिरोध को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष सरकार पर संसद न चलाने का आरोप लगा रहा है। वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष खुद ही कामकाज में बाधा डाल रहा है।
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दिखता है कि भाजपा सरकार संसद चलाने को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। विपक्ष हमेशा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार उससे बच रही है। संसद को ठप कर देना लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए खतरनाक संकेत है।
इस बीच इंडी ब्लॉक की एक अहम बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हुई। बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बताया कि एसआईआर (संवैधानिक संस्थाओं की रिपोर्ट) को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर भी गहरी चिंता जताई गई।
गोगोई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का राहुल गांधी पर दिया बयान हैरान करने वाला था। यह राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित करने की कोशिश जैसा है। जब सत्ता पक्ष जवाब देने से इनकार करता है, तो नागरिकों और विपक्ष को सवाल पूछने का पूरा अधिकार है।
इस बीच राज्यसभा में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवानों की उपस्थिति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने कहा कि हमने नोटिस दिया है कि संसद परिसर में सीआईएसएफ को दी गई अनुमति दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष ने इसका विरोध किया है और मांग की है कि सरकार इस पर खेद व्यक्त करे और आगे कभी भी अर्धसैनिक बलों को संसद में न बुलाया जाए। ऐसा करना तानाशाही से बस एक कदम दूर है।
हालांकि, भाजपा सांसद भीम सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी सांसद बार-बार सदन में बाधा डाल रहे हैं। सदन चलाने नहीं दे रहे। उन्हें अपने आचरण पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
भीम सिंह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटे 6 साल हो गए हैं और आज कश्मीर में शांति है, विकास है, पर्यटन बढ़ा है, रोजगार के अवसर बढ़े हैं। पहले यह स्वर्ग आतंक से लहूलुहान था, अब फिर से धरती का स्वर्ग बन गया है।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली अब क्राइम कैपिटल बन चुका है। भाजपा सरकार का उस पर कोई नियंत्रण नहीं है। इन सब मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 2:30 PM IST