रक्षा: भारतीय युद्धपोतों ने फिलीपींस की नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास किया

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस दिल्ली (गाइडेड मिसाइल विध्वंसक), आईएनएस शक्ति (फ्लीट टैंकर) और आईएनएस किलटन (पनडुब्बी रोधी युद्धपोत) ने फिलीपींस के मनीला बंदरगाह का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न किया है। यहां भारत और फिलीपींस की नौसेनाओं ने एक संयुक्त समुद्री अभ्यास किया।
इस संयुक्त समुद्री अभ्यास के दौरान दोनों देशों ने एंटी-एयर, एंटी-सतह और एंटी-सबमरीन ड्रिल्स का आयोजन किया। मंगलवार को नौसेना ने यह दौरा संपन्न होने की जानकारी दी।
फिलीपींस के राष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति के बीच नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भारतीय जहाजों को फिलीपीन नौसेना के कर्मियों, छात्रों, सरकारी अधिकारियों और भारतीय समुदाय के लिए खोला गया। भारतीय नौसेना के कर्मियों ने फ्रेंडशिप होम फादर लुईस अमीगो अनाथालय का दौरा किया और बच्चों के साथ समय बिताया। दोनों नौसेनाओं के बीच मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिससे टीम भावना, पारस्परिक सम्मान और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा मिला।
नौसेना का मानना है कि यह पोर्ट कॉल भारत और फिलीपींस के बीच समुद्री साझेदारी को एक नया आयाम देने वाला रहा। उच्चस्तरीय कूटनीति, सामरिक सहयोग, सांस्कृतिक जुड़ाव और जनसंपर्क के जरिए भारतीय नौसेना ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थायित्व, शांति और साझेदारी की अपनी भूमिका को और मजबूत किया। दक्षिण-पूर्व एशिया में चल रही ऑपरेशनल तैनाती के तहत पूर्वी बेड़े के जहाज मनीला पहुंचे थे।
दक्षिण-पूर्व एशिया में चल रही ऑपरेशनल तैनाती के तहत पूर्वी बेड़े के जहाज रियर एडमिरल सुशील मेनन, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट के नेतृत्व में तैनात थे। मनीला से प्रस्थान के पूर्व, भारतीय नौसेना के जहाजों ने 3 से 4 अगस्त तक फिलीपीन नौसेना के जहाजों के साथ द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास भी किया। यहां दोनों देशों की नौसेना के बीच उच्चस्तरीय बैठकें और रणनीतिक संवाद भी हुए।
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने मनीला में फिलीपींस के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की, जिनमें रियर एडमिरल जो एंथनी सी ऑर्बे, कमांडर, फिलीपीन फ्लीट, लेफ्टिनेंट जनरल जिमी डी लारीडा, वाइस चीफ ऑफ स्टाफ, फिलीपीन सशस्त्र बल, इग्नेसियो बी. मैड्रियागा, अंडर सेक्रेटरी (रणनीतिक मूल्यांकन और योजना) वाइस एडमिरल एडगर यबानेज, डिप्टी कमांडेंट ऑफ ऑपरेशंस, फिलीपीन कोस्ट गार्ड शामिल थे।
इन संवादों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा दृष्टिकोण और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। आईएनएस शक्ति पर आयोजित डेक रिसेप्शन में भारत के फिलीपींस में राजदूत हर्ष कुमार जैन, फिलीपीन नौसेना और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
--आईएएनएस
जीसीबी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 4:35 PM IST