दुर्घटना: झारखंड के पलामू में बरसाती नाले में बहने से मां, बेटी और नतिनी की मौत

झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में एक बरसाती नाले की तेज धार में बहकर मां, बेटी और नतिनी की मौत हो गई।

पलामू, 5 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में एक बरसाती नाले की तेज धार में बहकर मां, बेटी और नतिनी की मौत हो गई।

तीनों रविवार को जंगली मशरूम चुनने के लिए जंगल की ओर निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। सोमवार को भी उनका पता नहीं चला।

मंगलवार को मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के गौराहा डैम से तीनों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के बटउआ गांव की शांति कुंवर (52), उनकी बेटी अंजलि कुमारी और नतिनी काजल कुमारी के रूप में की गई है।

ग्रामीणों के अनुसार, तीनों रविवार की सुबह करीब 10 बजे जंगल की ओर निकली थीं। आशंका जताई जा रही है कि जंगल के रास्ते में पड़ने वाले घोड़बंधा नाला को पार करते वक्त तीनों तेज बहाव में बह गईं। नाले का पानी गौराहा डैम में जाकर मिलता है, जहां से तीनों के शव बरामद हुए।

परिजन शाम तक तीनों के घर न लौटने पर चिंतित हुए, तो खोजबीन शुरू की गई। सोमवार को भी दिनभर आसपास के क्षेत्रों में तलाश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गौराहा डैम में शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी।

मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया गया। हुसैनाबाद एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह डूबने से हुई मौत का मामला प्रतीत हो रहा है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। तीन पीढ़ियों के सदस्यों की एक साथ मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story