बॉलीवुड: यश कुमार के गाने 'मोरी मैया रे' पर फिदा हुईं निधि झा, कहा- दिल को छूने वाला भजन

यश कुमार के गाने मोरी मैया रे पर फिदा हुईं निधि झा, कहा- दिल को छूने वाला भजन
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की जब भी बात होती है, तो निधि झा का जिक्र जरूर शामिल होता है। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं, वहीं फैंस भी उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं, इस कड़ी में उन्होंने अपना नया पोस्ट शेयर किया है।

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की जब भी बात होती है, तो निधि झा का जिक्र जरूर शामिल होता है। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं, वहीं फैंस भी उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं, इस कड़ी में उन्होंने अपना नया पोस्ट शेयर किया है।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर गाना 'मोरी मैया रे' पोस्ट किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दिल को छू लेने वाला कृष्ण भजन जरूर सुनें।"

बता दें, गाना 'मोरी मैया रे' को यश कुमार ने अपने सुरों से सजाया है। वहीं संगीत नरेंद्र सागर का है और गीतकार राजेश मिश्रा हैं। इसे यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज किया गया है। यह एक भक्ति गाना है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। गाने को यूट्यूब पर पोस्ट कर डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, "यशोदा मैया का दर्द, कान्हा की लीला, और एक मां का अनमोल प्यार....

निधि झा को 'लूलिया गर्ल' भी कहा जाता है। निधि ने अपने दम पर कामयाबी हासिल की है। अभिनेत्री ने भोजपुरी के अलावा टीवी में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। निधि ने 'बालिका वधु', 'बेइंतहा', 'क्राइम पेट्रोल', 'अदालत' और 'सपने सुहाने लड़कपन के', 'संकट मोचन हनुमान' जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया। लेकिन पहचान उन्हें बतौर भोजपुरी एक्ट्रेस के तौर पर मिली।

उन्हें 'पावर स्टार' पवन सिंह के गाने 'लूलिया का मांगेले' से 'लूलिया गर्ल' का टैग मिला। उन्होंने कई हिट फिल्में की, जिसमें 'थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार', 'बेटी नंबर -1', 'शंकर', 'इच्छाधारी नाग', 'गदर', 'जिद्दी', 'सत्या', 'कसम पैदा करने वाले की', 'गैंगस्टर दुल्हनिया', 'मंदिर वाही बनाएंगे', 'क्रैक फाइटर', 'जय हिंद', 'वचन', 'लालटेन', 'कल्ली की दुल्हनिया', 'सत्या', 'स्वर्ग' जैसी फिल्में शामिल हैं। निधी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग करने के साथ-साथ कई गानों में आवाज भी दी है। यही कारण है कि निधि भोजपुरी सिनेमा की डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं, जो भोजपुरी फिल्मों के लिए दर्शक से लेकर निर्देशक की पहली पंसद होती है।

निधि झा ने भोजपुरी एक्टर यश कुमार से 2023 में शादी की थी और शादी के डेढ़ साल बाद 30 अप्रैल 2024 को बेटे को जन्म दिया था। यश और निधि लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बता दें कि निधि के पति यश भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह के एक्स हसबैंड हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story