राजनीति: देश की सुरक्षा के लिए एनआरसी लागू होगा अर्जुन सिंह

देश की सुरक्षा के लिए एनआरसी लागू होगा  अर्जुन सिंह
भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें केंद्र सरकार पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर एनआरसी जैसी प्रक्रिया लागू करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था। पूर्व सांसद ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए एनआरसी लागू होगी।

कोलकाता, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें केंद्र सरकार पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर एनआरसी जैसी प्रक्रिया लागू करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था। पूर्व सांसद ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए एनआरसी लागू होगी।

पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि एसआईआर के नाम पर एनआरसी को लागू करने की कोशिश की जा रही है, जो एक साजिश है।

उन्होंने इसे बिहार में शुरू हुई प्रक्रिया से जोड़ा, जहां मतदाता सूची की जांच के लिए एसआईआर लागू किया गया है और दावा किया कि यह बंगाल में भी लागू करने की योजना है। ममता ने साफ कहा कि वह बंगाल में एसआईआर लागू नहीं होने देंगी, क्योंकि इससे सभी धर्मों के लोगों को परेशानी होगी और वैध मतदाताओं को वोटर सूची से हटाने का खतरा है।

गुरुवार को पूर्व भाजपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। वह बस अपने कार्यकर्ताओं की वोकल ट्रेनिंग के दौरान बयानबाजी करती हैं।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद देश की राजनीति करने का दावा करती हैं, पहले उन्हें भारत के बारे में जानना चाहिए। वह तो पाकिस्तान और बांग्लादेश की बात करती हैं। एनआरसी, सीएए और एसआईआर लागू होंगे, देश की सुरक्षा के लिए सभी काम किए जाएंगे। देश के लोग भारत की सुरक्षा को महत्व देते हैं। इसके लिए जो भी फैसला लिया जाएगा, उसका सहयोग किया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा पर पूर्व सांसद ने इंडी अलायंस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता ट्रंप की चमचागिरी कर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सिर ऊंचा करके जवाब देना जानते हैं। भारत किसी भी देश के दबाव में नहीं झुकता।

अर्जुन सिंह ने विपक्ष के उस दावे का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। उनका कहना है कि टैरिफ लगने के बावजूद भारत सिर नीचा नहीं करेगा और न ही अमेरिका या किसी अन्य देश से डरता है।

उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द अमेरिका के लोग ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story