राजनीति: राहुल का बयान गैर जिम्मेदाराना हेमंत खंडेलवाल

भोपाल, 7 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट की चोरी होने वाले बयान को भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गैर जिम्मेदाराना करार दिया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए राहुल गांधी के वोट सूची को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि राहुल गांधी का यह बयान गैर जिम्मेदाराना है। उनके बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए, उस पर बात करना भी अच्छा नहीं लगता क्योंकि कांग्रेस का इतना बड़ा नेता गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहा है, इस पर तो कांग्रेस को ही चिंताकरनी चाहिए।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने आगे कहा कि यह बड़ा सवाल है कि कांग्रेस का इतना बड़ा नेता किस तरह की बात कर रहा है; यह भी चिंता का विषय है। कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति चुनाव आयोग, न्यायालय या ऐसंस्थाएंए जो स्वतंत्रहैं, उन पर आरोप नहीं लगाता।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शपथ पत्र के साथ शिकायत न करने के सवाल पर खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव आयोग उन्हें कई बार मौका दे चुका है। वे आरोप तो लगाते हैं मगर चुनाव आयोग का सामना नहीं करते। यह समझ में नहीं आता कि उनका कौन सा फ्रस्ट्रेशन है जो जनादेश का बार-बार अपमान करते हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शुक्रवार को एक मुलाकात हुई। इस मुलाकात में कई मसलों पर चर्चा हुई। खंडेलवाल से इस मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी हर नेता से मुलाकात हो रही है। यह एक सौजन्य मुलाकात थी। पार्टी के हर नेता से मेरी मुलाकात हो रही है। भाजपा द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है। खंडेलवाल का कहना है कि इस कार्यक्रम की तैयारी हो चुकी है। 10 से 14 अगस्त तक यह अभियान चलेगा। पार्टी का प्रयास है कि हर घर पर तिरंगा लगे। इसके लिए रैलियां निकलेंगी।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2025 4:23 PM IST