राजनीति: जीतन राम मांझी बोले- बिहार में एनडीए का सीट बंटवारा लगभग तय ; तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

जीतन राम मांझी बोले- बिहार में एनडीए का सीट बंटवारा लगभग तय ; तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए के सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। जिसे जितनी सीटें मिलेंगी, उसी से संतुष्ट होना होगा। जीतन राम मांझी ने शनिवार को पटना में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की।

पटना, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए के सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। जिसे जितनी सीटें मिलेंगी, उसी से संतुष्ट होना होगा। जीतन राम मांझी ने शनिवार को पटना में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "यहां कोई टकराव नहीं है। किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह सब कमोबेश तय है। जिसे भी सीटें मिलेंगी, उसे आवंटन से संतुष्ट होना होगा, इसमें विवाद का कोई सवाल ही नहीं है।"

मांझी ने कहा कि बिहार को एनडीए सरकार की जरूरत है। विपक्षी दल जिस तरह से झूठे बयान और गलत सूचनाएं फैला रहे हैं, उसे देखते हुए इसका मुकाबला करने का एकमात्र तरीका 2025 में एनडीए सरकार का गठन सुनिश्चित करना है।

इस बीच, जीतन राम मांझी ने मतदाता सूची को लेकर विपक्षी दलों के नेता, खासकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, "वे (विपक्षी नेता) खुद ही अपनी पोल खोल रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव दो एपिक (ईपीआईसी) कार्ड पेश कर रहे हैं, दूसरा कार्ड कहां से आया?"

उन्होंने आगे कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि वे, फर्जीवाड़ा, छल-कपट और चालाकी का सहारा ले रहे हैं। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता, तो वे आज विपक्ष के नेता की कुर्सी पर नहीं होते। बल्कि, वे इसके लायक भी नहीं होते।

जीतन राम मांझी ने सम्राट चौधरी से मुलाकात पर भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे से पहले पटना में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी और जीतन राम मांझी की यह मुलाकात हुई। इस दौरान मंत्री संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया, "गयाजी से सांसद होने के नाते मुझसे सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुझाव लिए। हमने सुझाव दिया है कि मगध यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम रखा जाए, जहां 3-4 लाख लोगों के पहुंचने पर भी व्यवस्था सही रहेगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story