राजनीति: चुनाव आयोग जोड़ने का नहीं, तोड़ने का काम कर रहा है सपा सांसद वीरेंद्र सिंह

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का समर्थन करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जोड़ने का नहीं, तोड़ने का काम कर रहा है।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि भाजपा नेताओं के पास दो वोटर कार्ड हैं, जिसे लेकर उन्होंने प्रेस वार्ता की।
वीरेंद्र सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग का मुख्य काम हर नागरिक को मतदान का अधिकार सुनिश्चित करना है, लेकिन आयोग मतदाता सूची से नाम हटाने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, न कि नाम जोड़ने पर।
चुनाव आयोग का काम है कि जो भी वोटर हैं उनकी ओर से मतदान सुनिश्चित होना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग नागरिकता तय करने का काम कर रहा है, जो उसका अधिकार क्षेत्र नहीं है। किसी की नागरिकता पर संदेह है तो उसकी जानकारी गृह मंत्रालय को देनी चाहिए। आयोग को जो काम दिया गया है, वह करना चाहिए। लेकिन, वह दोनों काम कर रहा है।
सिंह ने सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत का भी आरोप लगाया, जिसके खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से विरोध किया जा रहा है।
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते जस्टिस वर्मा को महाभियोग के जरिए सजा मिलनी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि पहले महाभियोग प्रस्ताव लाने की चर्चा थी, लेकिन अब मामला जांच समिति को सौंप दिया गया है। सिंह ने कहा कि यदि महाभियोग के जरिए जस्टिस वर्मा को हटाया जाता, तो उन्हें पूर्व जज के तौर पर कोई विशेषाधिकार या सम्मान नहीं मिलता।
स्वतंत्रता दिवस पर मीट की दुकानें बंद करने के आदेश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस दिन देशभक्ति की भावना के साथ आजादी का जश्न मनाना चाहिए, न कि पाबंदियां लगाकर। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रतिबंधों के साथ आजादी का उत्सव उचित है?
फतेहपुर की घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब भी सरकार डरती है, पुलिस को आगे कर देती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2025 4:14 PM IST