राजनीति: कांग्रेस हार के डर से 'वोट चोरी' का लगा रही आरोप मदन राठौर

कांग्रेस हार के डर से वोट चोरी का लगा रही आरोप मदन राठौर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर 'वोट चोरी' के मामले में कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'वोट चोरी' की शुरुआत स्वयं सोनिया गांधी ने की थी।

चित्तौड़गढ़, 14 अगस्‍त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर 'वोट चोरी' के मामले में कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'वोट चोरी' की शुरुआत स्वयं सोनिया गांधी ने की थी।

मदन राठौड़ ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने 1983 में भारत की नागरिकता ग्रहण की, लेकिन 1980 में ही वह मतदाता बन गई थीं। विपक्षी दल कांग्रेस के नेता जब चुनाव हारते हैं, तो 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हैं, जबकि इसकी शुरुआत 1980 में कांग्रेस ने ही की थी। सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत जैसे नेताओं ने वोट चोरी के जरिए जीत हासिल की है।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का समय-समय पर नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसमें बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के नाम जोड़े जाने की शिकायतें मिली हैं। ऐसे नाम हटाने की कार्रवाई जारी है और इसी का दर्द कांग्रेस नेताओं के बयानों में झलक रहा है। देश में शासन का निर्णय कोई बाहरी नहीं, बल्कि इस देश का नागरिक करेगा।

उन्होंने कहा कि मैं तिरंगा यात्रा और विभाजन विभीषिका दिवस के संबंध में आमजन को आह्वान करने आया हूं। 15 अगस्त 1947 के बाद से स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में उल्लासपूर्वक मनाया जाता है, लेकिन यह केवल सरकारी कार्यक्रम न बनकर आमजन की भागीदारी से जीवंत हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप 'घर-घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हर व्यक्ति के भीतर देशभक्ति की भावना प्रबल हो सके। मैं आमजन से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं।

उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा और विभाजन विभीषिका दिवस जैसे आयोजन देश के इतिहास और बलिदान को याद रखने का अवसर प्रदान करते हैं। यह अभियान न केवल देशभक्ति को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Aug 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story