राजनीति: कांग्रेस ने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए देश के साथ किया खिलवाड़ नायब सिंह सैनी

रोहतक, 15 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम सैनी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी और उनके परिवार पर देश के विकास को नजरअंदाज करने और वोट चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाए।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि एक परिवार की वजह से भारत-पाकिस्तान की सीमा रेखा खींची गई। 55 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस ने वोट चोरी कर गांधी परिवार का भला किया, लेकिन अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता पर झूठे आरोप लगा रही है।
सीएम सैनी ने कहा, "2014 में सत्ता संभालते ही पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया, जबकि कांग्रेस ने एक परिवार को प्राथमिकता दी और देश को दरकिनार किया।"
उन्होंने कांग्रेस पर देश की संस्कृति को नहीं समझने और जनता को भ्रमित करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। सीएम सैनी ने दावा किया कि जनता कांग्रेस के हथकंडों को समझ चुकी है और वह बार-बार इस पार्टी को हार का सामना करने के लिए मजबूर करेगी।
सीएम सैनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए देश के साथ खिलवाड़ किया है। राहुल गांधी के पूर्वजों ने वोट चोरी किए, जिसके घोटालों से देश अभी तक उबर नहीं पाया है।"
सीएम सैनी ने तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी को अपना इलाज करवाना चाहिए, क्योंकि उन्हें कोई और स्क्रिप्ट लिखकर देता है, जिसके चलते वह ऐसी हरकतें करते हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने बड़े नेताओं का अपमान किया और लोकसभा को सुचारू रूप से चलने नहीं दिया। मैं जनता से अपील करता हूं कि वह कांग्रेस की सच्चाई को समझे और उनके बहकावे में न आए।
सीएम नायब सिंह सैनी रोहतक में एलपीएस बोशार्ड कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने 5000 पौधे लगाने की पहल की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया और जनता से विकास कार्यों में सहयोग की अपील की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2025 12:11 AM IST