- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दैनिक भास्कर के आयोजन में बच्चों ने...
'मेरी आजादी' पत्र लेखन प्रतियोगिता: दैनिक भास्कर के आयोजन में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग, अपने शब्दों में बताए आजादी के मायने, ये बने विजेता

- "मेरी आज़ादी: नन्हे दिलों की कलम से निकली देशभक्ति"
- आज प्रकाशित हुए बच्चों के सभी चयनित पत्र
- विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और सांत्वना सम्मान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित "मेरी आज़ादी" पत्र लेखन प्रतियोगिता में शहर और आसपास के स्कूलों के कक्षा 8वीं से 12वीं तक के सैकड़ों छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस विशेष प्रतियोगिता का उद्देश्य था, बच्चों को अपनी कलम के माध्यम से यह बताने का मौका देना कि उनके लिए आज़ादी के क्या मायने है, और वे देश एवं समाज की प्रगति में अपनी क्या भूमिका देखते हैं।
आज, 15 अगस्त के दिन, दैनिक भास्कर में इन प्रतिभागियों के प्रेरणादायक और भावनात्मक पत्र प्रकाशित किए गए हैं। बच्चों के शब्दों में देशभक्ति, जिम्मेदारी और एक बेहतर भारत का सपना झलकता है।
प्रतियोगिता में प्राप्त सभी पत्रों में से चुने गए श्रेष्ठ पत्र न केवल अखबार में जगह पा चुके हैं, बल्कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही कई प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
"मेरी आजादी' विषय के अंतर्गत पत्र लिखते हुए विद्यार्थियों ने अपने दिल की बात कही। वहीं प्रतियोगिता में जबलपुर से लेकर सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, कटनी, छतरपुर व अन्य स्थानों से हमें बड़ी संख्या में पत्र मिले। पत्रों में विद्यार्थियों ने बताया कि उनके लिए आजादी के क्या मायने हैं? शिक्षा, रोजगार से लेकर नारी सशक्तिकरण जैसी बातों को उन्होंने समाहित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जबलपुर के विहान देवगिरकर, कक्षा 10वीं के छात्र को मिला है।
द्वितीय पुरस्कार विजेता छिंदवाड़ा की श्रद्धा बाेबड़े, कक्षा 11वीं की छात्रा बनी हैं।
तृतीय स्थान सतना से दिव्यांका नामदेव कक्षा 11वीं की छात्रा ने प्राप्त किया है।
प्रतियोगिता में इन विद्यार्थियों को मिला सांत्वना पुरस्कार
एकलव्य गोलछा कक्षा 8वीं - जबलपुर
तंनीशा पंजवानी कक्षा 12वीं - जबलपुर
लेखराम कौरव कक्षा 8वीं - नरसिंहपुर
दिव्यांशु शाह कक्षा 11वीं - सिंगरौली
आर्यन खान कक्षा 9वीं - कटनी
हंसिका केशरवानी कक्षा 8वीं - छतरपुर
शुभि पटेल कक्षा 8वीं - रीवा
यह आयोजन न सिर्फ विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जगाने का माध्यम बना, बल्कि नई पीढ़ी को समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका समझने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान किया।
जबलपुर से विहान
छिंदवाड़ा से श्रद्धा
सतना से दिव्यांका
जबलपुर से देव रैकवार
जबलपुर से एकलव्य
जबलपुर से जया
जबलपुर से कृष्णा
जबलपुर से निधी
जबलपुर से समी
जबलपुर से शैली
जबलपुर से श्रद्धा
जबलपुर से वैष्णवी
जबलपुर से वेदिका
सिंगरौली से वैष्णवी
बालाघाट से आदित्य
छिंदवाड़ा से आहुति
सिंगरौली से आकांक्षा
अनूपपुर से अंकुश
अनूपपुर से आंशिक
नरसिंहपुर से आयुष
सतना से कामाख्या
रीवा से ध्रुव
छिंदवाड़ा से नितांत
रीवा से शुभी
मंडला से रितेश
जबलपुर से शैलजा
सिंगरौली से स्नेहिल
रीवा से परनिका गुप्ता
सिंगरौली से अंजली
कटनी से शब्द
छत्तरपुर से अंशिका
जबलपुर से हिमांशु
मंडला से जिया
रीवा से अंचल
सतना से आदर्श
रीवा से आदर्श
नरसिंहपुर से लेखराम
सिंगरौली से आस्था
सिहोरा से प्रिंस
सिंगरौली से दिव्यांश
कटनी से पर्व
मंडला से आकृति
सतना से अनिरुद्ध
छिंदवाड़ा से रुद्रांश
छतरपुर से साक्षी
छतरपुर से नंदिनी
छतरपुर से हंसिका
कटनी से आर्यन
जबलपुर से आराध्या
जबलपुर से अनुष्का
जबलपुर से अनमोल
जबलपुर से सिद्धेश
जबलपुर से हुमा
जबलपुर से हमैरा
जबलपुर से तनीशा
जबलपुर से राजेंद्र
Created On :   15 Aug 2025 12:00 AM IST