राजनीति: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से लोगों के मताधिकार को बचाएंगे शक्ति सिंह यादव

पटना, 16 अगस्त (आईएएनएस)। ‘वोट चोरी’ और बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को बिहार के सासाराम में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकालेंगे।
इस यात्रा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि 16 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य लोगों के वोट के अधिकारों की रक्षा करना है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान राजद नेता ने कहा कि सासाराम से शुरू होने वाली 16 दिनों की 'वोटर अधिकार यात्रा' का उद्देश्य मतदाता अधिकारों की रक्षा और 'वोट चोरी' के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना है। इस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव जैसे प्रमुख विपक्षी नेता शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता को जागरूक करने का प्रयास है, बल्कि यह लोकतंत्र, संविधान और 'एक व्यक्ति, एक वोट' के सिद्धांत को मजबूत करने की लड़ाई भी है।
उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोप को दोहराया।
राजद प्रवक्ता ने दावा किया कि चुनाव आयोग बताने के लिए तैयार नहीं है कि किस आधार पर वोट काटे गए।
उन्होंने बिहार को लोकतंत्र की जननी बताते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इस साजिश का विरोध हो रहा है और उन्हें देशभर के नेताओं का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि लोग भी मान चुके हैं कि भाजपा ने 'वोट चोरी' के जरिए सत्ता हासिल की है। यह वोट की चोरी नहीं, बल्कि अधिकारों पर डाका है, जिससे भाजपा की छवि देशभर में खराब हो रही है।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बारे में कहा कि दोनों नेता जेल जाएंगे। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब सत्ता बदलेगी तो वे जेल खुद जाएंगे।
उन्होंने दावा किया कि एनडीए के कुछ नेता जूते पहनकर तिरंगा फहरा रहे थे। यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी निशाना साधा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2025 4:39 PM IST