राजनीति: सिसोदिया बोले 'आप' पंजाब में जीत के लिए लेगी साम-दाम-दंड-भेद का सहारा, अमन अरोड़ा ने कहा, 'हम तो हाथ जोड़ मांगते हैं वोट'

चंडीगढ़, 18 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के दावे के उलट अपनी बात रखी। अरोड़ा ने उस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी जिसमें सिसोदिया ने कहा था कि पंजाब का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए 'आप' साम, दाम, दंड, भेद, सच, झूठ, सवाल, जवाब, लड़ाई, झगड़ा का सहारा लेगी।
सिसोदिया के इस वीडियो पर विपक्ष ने आपत्ति जताई। भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की और सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर की मांग की।
'आप' प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि जिन्हें इस मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए थी, वे कर रहे हैं। लेकिन, हम कहना चाहते हैं कि हम काम के आधार पर पंजाब विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच जाएंगे और जनसमर्थन जुटाएंगे। हमें विश्वास है कि हमें जनता का भरपूर प्यार मिलेगा।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मेरी सोच एक जैसी है। हम अपने काम के आधार पर लोगों के पास जाते हैं। हम हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं, और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पिछले साढ़े तीन साल में किए गए काम और पंजाब में अगले डेढ़ साल के लिए योजनाबद्ध कार्यों के आधार पर, जब हम लोगों का सहयोग मांगेंगे तो हमें उनका भरपूर समर्थन मिलेगा। हालांकि, उन्होंने सिसोदिया के बयान पर सीधेतौर पर कुछ भी नहीं कहा है।
दूसरी ओर, भाजपा के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने 16 अगस्त को सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र की कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि आप नेता मनीष सिसोदिया की ओर से 2027 का चुनाव किसी भी तरह, निष्पक्ष या अनुचित, जीतने की बात करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद, हमने चुनाव आयोग को यह पत्र लिखा है ताकि आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने के प्रयासों को रोका जा सके। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए किसी भी हथकंडे के इस्तेमाल की खुलेआम चर्चा करने वाले लोग पंजाब के माहौल को बिगाड़ने या राज्य को नुकसान पहुंचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Aug 2025 4:09 PM IST