फ़ुटबॉल: मोहम्मद सालाह ने रिकॉर्ड तीसरी बार जीता पीएफए 'प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार

मोहम्मद सालाह ने रिकॉर्ड तीसरी बार जीता पीएफए प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार
लिवरपूल के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद सालाह को 2024-25 के लिए पीएफए पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है। सालाह ने तीसरी बार यह खिताब जीता है। तीन खिताब जीतने वाले सालाह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

मैनचेस्टर, 20 अगस्त (आईएएनएस)। लिवरपूल के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद सालाह को 2024-25 के लिए पीएफए पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है। सालाह ने तीसरी बार यह खिताब जीता है। तीन खिताब जीतने वाले सालाह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस खिताब के लिए छह खिलाड़ियों को अंतिम रूप से शॉर्ट लिस्ट किया गया था। इसमें लिवरपूल के एलेक्सिस मैक एलिस्टर का नाम भी शामिल था। लेकिन वोटिंग में सालाह ने बाजी मारी। यह 10वां मौका है, जब लिवरपूल के किसी खिलाड़ी ने पीएफए पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है।

टेरी मैकडरमोट (1979-80), सर केनी डगलिश (1982-83), इयान रश (1983-84), जॉन बार्न्स (1987-88), स्टीवन गेरार्ड (2005-06), लुइस सुआरेज़ (2013-14) और वर्जिल वैन डाइक (2018-19) लिवरपूल में रहते हुए पुरुषों के पीएफए प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।

मिस्त्र के मोहम्मद सालाह ने पूर्व में 2017-18 और 2021-22 में यह खिताब जीता था।

मोहम्मद सालाह के लिए यह साल अच्छा रहा है। वह 2024-25 सत्र के लिए फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन फुटबॉलर ऑफ द ईयर और प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन पुरस्कार जीत चुकी हैं।

मिस्त्र के मोहम्मद सालाह 2017-18 सीजन से लिवरपूल के लिए खेल रहे हैं। वह बतौर फॉर्वर्ड खेलते हैं। पिछले 8 साल में क्लब की सफलता में सालाह की अहम भूमिका रही है। 302 मैचों में वह 187 गोल कर चुके हैं। वहीं, 87 गोल में उन्होंने एसिस्ट किया है।

मोहम्मद सालाह ने 2011 में मिस्त्र सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था। अपने देश के लिए 105 मैचों में 60 गोल कर चुके हैं।

सालाह ने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2010 में अल-मोकावलून टीम ने की थी। इसके बाद वह बासेल, चेल्सी, फियोरेंशिया, रोमा जैसे क्लबों के लिए खेले। 2017 से वह लिवरपूल के साथ जुड़े हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Aug 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story