राष्ट्रीय: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु का लखनऊ आगमन, पिता बोले- बेटे ने बढ़ाया देश का गौरव

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु का लखनऊ आगमन, पिता बोले- बेटे ने बढ़ाया देश का गौरव
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सफल अंतरिक्ष यात्रा के बाद अपने घर लखनऊ आ रहे हैं। शुभांशु शुक्ला सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। परिवार और आस-पड़ोस में खुशी का माहौल है। हर कोई अंतरिक्ष यात्री शुभांशु की एक झलक पाने के लिए उत्सुक है।

लखनऊ, 24 अगस्‍त (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सफल अंतरिक्ष यात्रा के बाद अपने घर लखनऊ आ रहे हैं। शुभांशु शुक्ला सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। परिवार और आस-पड़ोस में खुशी का माहौल है। हर कोई अंतरिक्ष यात्री शुभांशु की एक झलक पाने के लिए उत्सुक है।

शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि यह बहुत अच्छी बात है कि राज्य के लोग हमारे बच्चे को आशीर्वाद दे रहे हैं और उसके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और हमें बहुत खुशी है। यह बहुत मायने रखता है कि हमारे बच्चे को इतना प्यार और सम्मान मिल रहा है और लोग उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि शुभांशु का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, अब वह समय आ गया है। शुभांशु को पूरे देश और प्रदेश की जनता का प्‍यार और आशीर्वाद मिला है। अंतरिक्ष का मिशन भी लोगों के आशीर्वाद से सफल हुआ है। वहीं, कुछ सुरक्षा कारणों से जुड़ी बातें भी हैं। देखते हैं, हम लोग आगे क्या कर सकते हैं। घर के बाहर सड़क का कार्य भी पूरा हो गया है। सरकार अच्‍छा काम कर रही है। इस सड़क से सभी लोगों को फायदा होगा। यह बड़ी खुशी की बात है।

शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला कहती हैं कि बड़े जोश के साथ तैयारियां चल रही हैं। सब बहुत खुश हैं और पूरा परिवार शुभांशु के भव्य स्वागत के लिए तैयार है। सोमवार को हम एयरपोर्ट जाएंगे, वहां उनसे मिलेंगे और पूरी ऊर्जा के साथ जश्न मनाएंगे।

शुभांशु की बहन सुचि मिश्रा ने बताया कि भाई के घर आने के अवसर पर खुशी का माहौल है। खुशी जाहिर करने के लिए हमारे पास शब्‍द कम हैं। जल्‍द मुलाकात की उम्‍मीद है। हमारे लिए वह पहले जैसा था, वैसा ही है। भाई ने देश के गौरव को बढ़ाने का काम किया है। शुभांशु के प्रति लोगों का प्‍यार है, जो अलग-अलग तरीके से व्‍यक्‍त कर रहे हैं। प्रोटोकॉल की वजह से बहुत ज्‍यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, जहां तक मुझे जानकारी है कि लखनऊ पहुंचने पर एयरपोर्ट के बाद रोड शो होगा। इसके बाद स्‍कूल में कार्यक्रम होना है। उसके बाद वह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story