राजनीति: घुसपैठियों के लिए गिरिराज सिंह भी जिम्मेदार मनोज झा

घुसपैठियों के लिए गिरिराज सिंह भी जिम्मेदार मनोज झा
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर तंज कसते हुए पूछा, "बिहार में घुसपैठिये हैं तो यह किसकी विफलता है?" उन्होंने कहा कि अगर बिहार में घुसपैठिये हैं तो गिरिराज सिंह भी गुनहगार हैं।

पटना, 25 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर तंज कसते हुए पूछा, "बिहार में घुसपैठिये हैं तो यह किसकी विफलता है?" उन्होंने कहा कि अगर बिहार में घुसपैठिये हैं तो गिरिराज सिंह भी गुनहगार हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। इसके बाद 1971 से आए बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर डिपोर्ट किया जाएगा।

इस पर जवाब देते हुए राजद सांसद ने कहा कि 11 साल से एनडीए की सरकार है। बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है। गिरिराज सिंह भी इसी सरकार में शामिल हैं। अगर एक भी घुसपैठिया है, तो यह किसकी विफलता है? आप भी इसके लिए बराबर जिम्मेदार हैं।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि इनका काम ही झूठ बोलना है। लोगों को आज तक पता ही नहीं चल पाया है कि आपके पास कौन सा मंत्रालय है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक राजनीतिक खिलाड़ी की तरह काम कर रहा है, और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारों पर चल रहा है।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) किसके निर्देशों पर काम कर रहा है। उन्होंने हेमंत सोरेन मामले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार विपक्ष को खत्म करने और 'विपक्ष-मुक्त लोकतंत्र' की कल्पना को साकार करने की कोशिश कर रही है ताकि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को दबाया जा सके।

राजद सांसद मनोज झा ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार का हर व्यक्ति, विशेष रूप से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ है। उन्होंने कहा कि यह बात अब जन-जन तक फैल चुकी है।

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सही समय पर उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी, और सभी को पता है कि हवा किस दिशा में बह रही है और कौन इसे बदल सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Aug 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story