राजनीति: चुनाव आयोग की निष्पक्षता जरूरी, राहुल गांधी के आरोपों में दम टीकेएस एलंगोवन

चुनाव आयोग की निष्पक्षता जरूरी, राहुल गांधी के आरोपों में दम  टीकेएस एलंगोवन
डीएमके के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि हर मतदाता सूची में कुछ न कुछ त्रुटियां पाई गई हैं।

चेन्नई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। डीएमके के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि हर मतदाता सूची में कुछ न कुछ त्रुटियां पाई गई हैं।

डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप सही पाए गए क्योंकि हर मतदाता सूची में कुछ न कुछ गलती हुई है। सबूतों के साथ राहुल गांधी ने कई बातें पता कीं और उन्हीं के आधार पर वो आरोप लगा रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग उन सवालों का जवाब देने में भाजपा के पीछे छिप रहा है।

उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है।

एलंगोवन ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'भगवान हनुमान अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति थे।'

डीएमके टीकेएस एलंगोवन ने इसे भाजपा की रणनीति का हिस्सा बताते हुए कहा, "भाजपा वैज्ञानिक विकास को धार्मिक कहानियों से जोड़कर लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश करती है। यह उनकी पुरानी रणनीति है, जिससे वे जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहते हैं। इस तरह के बयान गैर-जिम्मेदाराना और वैज्ञानिक सोच के खिलाफ है। भाजपा की नीतियों से त्रस्त हैं।"

संविधान संशोधन विधेयक पर उन्होंने कहा, "भाजपा कभी लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग इसका स्पष्ट उदाहरण है। सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी की शक्ति के दुरुपयोग की आलोचना की है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ईडी को 'वॉशिंग मशीन' की तरह इस्तेमाल करती है, जो उसके साथ जुड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई को रोक देती है। यह लोकतंत्र के लिए सबसे खतरनाक है। भाजपा भ्रष्टाचार में लिप्त अपने मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती, जबकि विपक्षी दलों के नेताओं, खासकर मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाया जाता है। डीएमके इस तरह के कदमों का पुरजोर विरोध करेगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।"

एलंगोवन ने संविधान संशोधन विधेयक को जनविरोधी और गैरकानूनी करार देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य विपक्ष को कमजोर करना है। इस तरह के कदम लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करते हैं और जनता आने वाले चुनावों में जवाब देगी। इन सबसे इतर केंद्र सरकार को जनहित से जुड़े कामों को प्राथमिकता देनी चाहिए और लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Aug 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story