राष्ट्रीय: ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस रही सफल विजेंद्र गुप्ता

ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस रही सफल विजेंद्र गुप्ता
राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली विधानसभा में ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया। यह सम्‍मेलन विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के प्रथम भारतीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली विधानसभा में ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया। यह सम्‍मेलन विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के प्रथम भारतीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिल्ली विधानसभा के स्‍पीकर विजेंद्र गुप्ता ने संबोधित किया।

दिल्ली विधानसभा के स्‍पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया। पूरे देश के 30 राज्‍यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह आयोजन बहुत ही सफल रहा। लगातार दो दिन कार्यक्रम हुए हैं, सब ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की गई है जो मील का पत्थर साबित होगी। हमारी प्रदर्शनी को भी बहुत सराहा जा रहा है। डाक टिकट भी जारी किया गया है।

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा में लगी प्रदर्शनी 26 अगस्त से आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी। सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक लोग इस प्रदर्शनी को देख सकते हैं। इसका समापन 31 अगस्त को होगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के हर नागरिक को इतिहास से परिचित होना चाहिए, क्योंकि यह नागरिक को गौरव देता है। जो सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था उसको साकार किया गया, इसकी जानकारी देश को होनी चाहिए।

सिक्किम के स्पीकर मिंगमा नोरबू शेरपा ने कहा कि हमें दिल्ली आकर बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं दिल्ली विधानसभा स्पीकर को धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने देश के सभी स्पीकर को कार्यक्रम से जुड़ने का मौका दिया।

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस कक्ष में आज उपस्थित हैं, वो आजादी और देश के लोकतंत्र के लिए लड़ने वालों का सभागार है। 1925 में ये पहले नेशनल असेंबली का साक्षी रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Aug 2025 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story