राष्ट्रीय: लखनऊ शुभांशु शुक्ला ने ‘शक्स कोर्टयार्ड’ का किया लोकार्पण, भावुक होकर ताजा की पुरानी यादें

लखनऊ, 26 अगस्त (आईएएनएस)। सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमस) अलीगंज परिसर प्रथम में मंगलवार को एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ, जब इसी विद्यालय के गौरवशाली पूर्व छात्र और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपनी पत्नी कामना शुक्ला के साथ पहुंचकर ‘शक्स कोर्टयार्ड’ का लोकार्पण किया।
वर्षों बाद अपने विद्यालय पहुंचे शुभांशु पुरानी यादों में खो गए और अपने शिक्षकों व छात्रों के बीच भावुक नजर आए।
नवनिर्मित ‘शक्स कोर्टयार्ड’ को स्कूल ने अपने इसी विशिष्ट पूर्व छात्र के सम्मान में नामित किया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह केंद्र विद्यार्थियों के लिए मेकरस्पेस, रोबोटिक्स लैब, स्टूडियोपॉड और एम्फीथियेटर जैसी व्यवस्थाओं से लैस है, जो उनकी रचनात्मकता और प्रायोगिक अधिगम को बढ़ावा देगा।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने संस्थापक स्व. डॉ. जगदीश गांधी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कक्षा से अंतरिक्ष तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की और कहा कि इस स्कूल ने मुझे अनुशासन, धैर्य और कल्पनाशक्ति दी, जिसने हर चुनौती में मेरा मार्गदर्शन किया, फाइटर जेट उड़ाने से लेकर अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने तक। अपने विद्यालय लौटना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है।
उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सामाजिक उपयोगिता के मॉडलों की प्रदर्शनी देखी और उनके नवाचारों की सराहना की।
शुभांशु शुक्ला ने कहा कि अगली बार जब वे आएंगे तो आशा है कि इनमें से कई विचार वास्तविक रूप ले चुके होंगे और समाज को लाभ पहुंचा रहे होंगे।
संस्थापिका और निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने कहा कि हमें अपने ऐसे पूर्व छात्रों पर गर्व है, जिन्होंने शिक्षा से ऊंचाइयां छुईं और राष्ट्र का गौरव बढ़ाया। शुभांशु की यात्रा इस बात का प्रेरक उदाहरण है कि मूल्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जीवन को कैसे बदल सकती है।
प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि ‘शक्स कोर्टयार्ड’ विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल अर्जित करने का अवसर देगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2025 6:38 PM IST