अपराध: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार मामलों में गांजा और शराब तस्कर गिरफ्तार

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार मामलों में गांजा और शराब तस्कर गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा व शराब की तस्करी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग थानों की टीमें बनाकर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए।

नोएडा, 27 अगस्त (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा व शराब की तस्करी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग थानों की टीमें बनाकर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए।

पहली कार्रवाई में थाना फेस-2 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले आरोपी रोहित सिंह (निवासी गोंडा, वर्तमान पता असगरपुर, सेक्टर-128) को सेक्टर-88 नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस मामले में थाना फेस-2 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरी कार्रवाई में थाना फेस-1 पुलिस ने गांजा तस्कर मानिक चौधरी (निवासी सेक्टर-10 जे.जे. कॉलोनी) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

तीसरी कार्रवाई में थाना बीटा-2 पुलिस ने रियान गोलचक्कर के पास से गांजा बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शुभम कुमार, साहिल कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 2 किलो 440 ग्राम गांजा और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। जांच में पता चला कि आरोपी ओडिशा से गांजा सस्ते दामों पर लाकर दिल्ली-एनसीआर में छोटे पैकेट बनाकर बेचते थे। आरोपी विशाल पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।

चौथी कार्रवाई में थाना सेक्टर-113 पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को एफएनजी रोड, सेक्टर-115 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में महेंद्र सिंह, सोनू उर्फ फैज अहमद और अमन खान शामिल हैं। इनके कब्जे से 5 पेटी विदेशी शराब (कुल 60 बोतल) और तस्करी में इस्तेमाल वैगनार कार बरामद की गई।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बताया कि जिले में नशे और अवैध शराब के कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। नशे के अवैध धंधे में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Aug 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story