राजनीति: सरकार आंकड़ों की बाजीगरी में व्यस्त, गरीब गंवा रहे जान अजय राय

लखनऊ, 27 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि एक तरफ अव्यवस्था से गरीब अपनी जान गंवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार झूठे आंकड़ों और चमकदार तस्वीरों से इनाम बटोरने में लगी है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अजय राय ने कहा कि लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर-7 निवासी राजेश कौशल की मौत डायरिया से हुई, जिसका कारण दूषित सीवर युक्त पानी था। राजेश कौशल फेरी करके परिवार चलाते थे, उनकी मौत पूरे सिस्टम की पोल खोलती है। दुर्भाग्य यह है कि सरकार मौत का असली कारण छिपा रही है और भाजपा के किसी नेता ने उनके परिजनों की सुध तक नहीं ली।
अजय राय ने मौके पर तस्वीरें भी दिखाईं, जिनमें नालों का दूषित पानी और लीक होती पाइपलाइन साफ नजर आ रही थी। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ, जिसे देशभर में स्वच्छता रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है और जो रक्षा मंत्री का संसदीय क्षेत्र है, वहां लोग गंदगी और बीमारियों से मर रहे हैं। यह सरकार की संवेदनहीनता का सबूत है।
कांग्रेस नेता अजय राय ने बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि युवा निराश हैं और सरकार तथाकथित ‘कुंभ रोजगार’ जैसे आयोजन करके छलावा कर रही है। वहां बच्चों और युवाओं के सीवी और डिग्रियां कूड़े में पड़ी मिल रही हैं। यह युवाओं के साथ घोर मजाक है।
उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट बताती है कि 20-24 वर्ष के युवाओं में श्रम बल भागीदारी दर लगातार गिर रही है। इसका सीधा अर्थ है कि युवा रोजगार मांगना भी छोड़ चुके हैं। आईएलओ की रिपोर्ट भी बताती है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी गंभीर रूप से बढ़ रही है। यह सरकार पूरी तरह विफल है। न तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है, न किसानों को खाद, न आम लोगों को शुद्ध पानी और न ही महिलाओं को सुरक्षा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2025 5:30 PM IST