राष्ट्रीय: पटना में छात्रा की मौत पर हंगामा, विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस पर पत्थर बरसे

पटना में छात्रा की मौत पर हंगामा, विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस पर पत्थर बरसे
बिहार की राजधानी पटना में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी के सिर पर चोट आई है। हालांकि, प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है।

पटना, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी के सिर पर चोट आई है। हालांकि, प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है।

बताया जा रहा है कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के आमला टोला स्थित कन्या विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा जोया परवीन स्कूल के बाथरूम में संदिग्ध हालत में झुलस गई थी। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी बात को लेकर उसके परिजन और स्थानीय लोग भड़के हुए हैं।

गुस्साए स्थानीय लोगों ने गुरुवार को चितकोहरा गोलंबर को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकजुट हुई थी। घटनास्थल पर सचिवालय डीएसपी समेत तीन थानों की पुलिस फोर्स मौजूद थी और सभी को समझने का प्रयास किया जा रहा था।

हालांकि, प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए और आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और यातायात को सुचारू कराने के प्रयास किए।

पथराव को लेकर डीएसपी अनु कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह उपद्रव किया गया है, इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story