- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- छत्तीसगढ़ की इंद्रावती ले आयी...
Gadchiroli News: छत्तीसगढ़ की इंद्रावती ले आयी पर्लकोटा में बाढ़, टापू बना भामरागढ़

- बारिश नहीं फिर भी गड़चिरोली पानी-पानी
- प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य
- बाढ़ग्रस्तों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर
Gadchiroli News पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य में निरंतर रूप से जारी मूसलाधार बारिश का असर अब गड़चिरोली जिले में दिखायी देने लगा है। छग राज्य की इंद्रावती नदी खतरे के निशान से उपर बहने के चलते अब जिले के भामरागढ़ तहसील की पर्लकोटा और पामुलगौतम नदी ने सीमा लांघ ली है। मंगलवार की देर रात से भामरागढ़ से सटी पर्लकोटा नदी के पुल पर पानी चढ़ गया। साथ ही देखते ही देखते बाढ़ का पानी बुधवार की सुबह शहर में समाने लगा। शहर के लगभग 30 से 40 दुकानों व मकानों में जलजमाव की स्थिति निर्माण होने से स्थानीय प्रशासन द्वारा राJटापू में तब्दील हो गया है। बाढ़ के चलते भामरागढ़ समेत तहसील के सैकड़ों गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से कट गया है।i
बता दें कि, गड़चिरोली जिले में मूसलाधार बारिश का दौर थम गया है। कुछ स्थान पर रिमझिम बारिश का सिलसिला रुक-रुककर चल रहा है। इस बारिश के चलते किसी भी स्थान पर बाढ़ की स्थिति निर्माण नहीं हो सकती। लेकिन पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य में मूसलाधार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने इंद्रावती और दंतेवाड़ा क्षेत्र में बारिश के लिए रेड अलर्ट भी घोषित कर रखा है। इसी बारिश के कारण इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ने से इस नदी का बैक वॉटर पर्लकोटा व पामुलगौतम नदी में पहंुचने लगा है जिसके चलते मंगलवार की देर रात से पर्लकोटा नदी के पुल पर पानी चढ़ना शुरू हुआ।
रात से भामरागढ़-आलापल्ली और भामरागढ़-लाहेरी महामार्ग का यातायात बंद पड़ गया। देखते ही देखते बुधवार की प्रात: बाढ़ का पानी शहर में पहुंचना शुरू हुआ जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सिरोंचा में मौजूद एसडीआरएफ की टीम को तत्काल भामरागढ़ पहुंचने के निर्देश दिए। इस टीम के जवानों ने बाढ़ में फंसे दुकान धारकों समेत आम नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया। वर्तमान में भी शहर में जलभराव की स्थिति बरकरार होकर धीरे-धीरे यह स्थिति नियंत्रित हो रही है। इस बीच जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा और भामरागढ़ के तहसीलदार किशोर बागडे ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
Created On :   28 Aug 2025 4:44 PM IST