सिनेमा: थकावट के बाद भी नहीं रुके टाइगर श्रॉफ, फैंस बोले- 'सुपरहीरो हो आप'

थकावट के बाद भी नहीं रुके टाइगर श्रॉफ, फैंस बोले- सुपरहीरो हो आप
बॉलीवुड में जब भी फिटनेस और डांस की बात होती है, तो सबसे पहले नाम टाइगर श्रॉफ का आता है। टाइगर युवा आइकॉन भी हैं। उनकी मेहनत, लगन और हर सीन को परफेक्ट बनाने का जुनून, उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाता है। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देख उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड में जब भी फिटनेस और डांस की बात होती है, तो सबसे पहले नाम टाइगर श्रॉफ का आता है। टाइगर युवा आइकॉन भी हैं। उनकी मेहनत, लगन और हर सीन को परफेक्ट बनाने का जुनून, उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाता है। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देख उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में टाइगर श्रॉफ ने एक जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी, जिसके बाद उनके चेहरे पर थकावट साफ दिखाई दे रही है। लेकिन थकान के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी। इस वीडियो में टाइगर के एब्स भी दिख रहे हैं, जिन पर कैमरा एंगल और लाइटिंग के साथ-साथ मेकअप की मदद से उन्हें और उभारा जा रहा है।

खास बात यह है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'प्रीटि लिटिल बेबी' नाम का एक पॉपुलर गाना का इस्तेमाल किया गया है, जो इस पूरी क्लिप को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बना देता है।

टाइगर ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे इस काम से प्यार है।'

टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो देखते ही फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, ''टाइगर जैसे हार्डवर्किंग एक्टर बहुत कम देखने को मिलते हैं।''

दूसरे ने लिखा, "टाइगर भाई, आप सुपरहीरो से कम नहीं हो।"

वहीं अन्य ने कहा, "इतना थकने के बाद भी डांस करना, ये तो टाइगर ही कर सकता है।"

कई फैंस ने हार्ट इमोजी, फायर और क्लैपिंग इमोजी कमेंट सेक्शन में भेजे।

टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'बागी 4' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

'बागी 4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story