- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीआईएसएफ में पहली बार सुरक्षा की...
Jabalpur News: सीआईएसएफ में पहली बार सुरक्षा की कमान संभालेंगी महिला कमांडो

- केन्द्र सरकार के निर्देशों पर गठन, 11 अगस्त से शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
- 6 अक्टूबर से 29 नवंबर तक दूसरे बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण होगा।
Jabalpur News: देश के प्रमुख एयरपोर्ट, रिसर्च सेंटर एवं प्लांट आदि स्थानों पर सेवाएं देने वाले केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीएसआईएफ) में अब पहली बार महिलाएं भी सेवाएं देंगी। ऐसा केन्द्र सरकार के उन निर्देशों के बाद होने जा रहा है, जिसमें महिला बटालियन का गठन करने कहा गया था।
जानकारी के अनुसार सीएसआईएफ की उक्त महिला बटालियन में करीब 12 सौ महिला कमांडो सेवाएं देंगी। केन्द्र सरकार का यह प्रयास सुरक्षा बल में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।
प्रदेश के बरवाहा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में महिला कमांडो का प्रशिक्षण शुरू हुआ है और 8 सप्ताह का यह कमांडो कोर्स महिला कर्मियों को उच्च सुरक्षा वाले प्रतिष्ठानों व संयंत्रों में ड्यूटी के लिए तैयार करेगा। 30 महिलाओं के पहले बैच का प्रशिक्षण 11 अगस्त से शुरू हुआ है जो कि 4 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अलावा 6 अक्टूबर से 29 नवंबर तक दूसरे बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण होगा।
Created On :   28 Aug 2025 5:03 PM IST