Jabalpur News: वायरल इंफेक्शन का पैटर्न बदला, अब 5 नहीं रिकवरी के लिए चाहिए 7 दिन

वायरल इंफेक्शन का पैटर्न बदला, अब 5 नहीं रिकवरी के लिए चाहिए 7 दिन
  • माैसम की मार से बच्चे बीमार, सर्दी-खांसी के साथ वायरल इंफेक्शन, चिकित्सकाें ने कहा- सावधानी बरतें
  • अस्पतालों में ओपीडी के साथ आईपीडी में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Jabalpur News: मौसम में आ रहे बदलाव के चलते वायरल इंफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं, खासतौर से बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित हैं। खास बात यह है कि इस बार बीमारी का पैटर्न बदल गया है। रिकवरी के लिए अब 5 नहीं बल्कि 7 दिनों का वक्त लग रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों समेत निजी ओपीडी में बड़ी संख्या में सर्दी-खांसी और वायरल बुखार से पीड़ित बच्चे पहुंच रहे हैं।

अस्पतालों में ओपीडी के साथ आईपीडी में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। चिकित्सकों का कहना है कि वायरल बुखार और सर्दी-खांसी होने की स्थिति में बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहिए, साथ ही अगर कोई व्यक्ति पीड़ित है तो उससे दूरी बनाकर रखना चाहिए। समय रहते चिकित्सक की सलाह लेने पर बच्चा जल्द से जल्द ठीक हो सकता है।

लक्षण नजर आते ही डॉक्टर की सलाह जरूरी

जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केके वर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से ओपीडी में वायरल के अलावा ज्वाइंडिस के केस भी देखने मिल रहे हैं। कुछ केस टाइफाइड के भी आए हैं, हालांकि मच्छरजनित रोगों से पीड़ित बच्चाें की संख्या बहुत कम है। किसी भी तरह के इंफेक्शन के दिखाई पड़ने पर पैरेंट्स को चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

बदलते मौसम का असर, 10 वर्ष तक के बच्चे ज्यादा प्रभावित

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बदलते मौसम के कारण बच्चों में सर्दी-खांसी और बुखार के मामले देखे जा रहे हैं। ज्यादातर मामलों में यह वायरल इंफेक्शन है, वहीं कुछ मामलों में बैक्टीरियल भी है। सर्दी-जुकाम के कुछ मामलाें में निमोनिया भी हो रहा है, ऐसे में बच्चों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। सबसे अधिक 10 वर्ष तक के बच्चे प्रभावित हैं।

बरतें ये सावधानियां

खाने में हाइजीन मेनटेन करें

घर पर ही खाएं, बाहर का भोजन अवॉइड करें

भीड़भाड़ में बच्चों को ले जाने से बचें

पीड़ित बच्चे को स्कूल न भेजें, ताकि दूसरों को न हो।

पीड़ित व्यक्ति से बच्चों को दूर रखें।

Created On :   28 Aug 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story