राजनीति: बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' फ्लॉप प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने इस यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा कि विपक्ष को कुछ भी हासिल नहीं होगा।
आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' को बिहार की जनता ने नकार दिया है। उन्होंने इसे एक असफल प्रयास करार देते हुए कहा कि यह यात्रा केवल कांग्रेस और विपक्ष की राजनीतिक जमीन को फिर से तलाशने की कोशिश है, जिसमें जनता का समर्थन नहीं है।
खंडेलवाल ने दावा किया कि विपक्ष की स्थिति कमजोर है और बिहार की जनता एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाएगी, क्योंकि उन्हें पता है कि बिहार में विकास किसने किया और किसका शासन 'लूट का राज' रहा। चाहे विपक्ष कितनी भी यात्राएं निकाले, बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है।
भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में दिए गए बयान की सराहना की, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कठोर नीति को दोहराया। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका समर्थन करने वालों को कड़ा जवाब दिया जाएगा।
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच मुलाकात न होने पर भाजपा सांसद ने कहा कि भारत एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। पाकिस्तान द्वारा भारत को अस्थिर करने और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों के चलते उसके साथ बातचीत का कोई सवाल ही नहीं उठता। अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब भारत और पाकिस्तान के बीच नेतृत्व और नीतियों के अंतर को स्पष्ट रूप से देख रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि जो देश पहले पाकिस्तान का समर्थन करते थे, वे अब भारत के पक्ष में खड़े होंगे, क्योंकि भारत की मजबूत और स्थिर नीतियां वैश्विक मंच पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Sept 2025 3:43 PM IST