राजनीति: दिल्ली में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा दिलीप जायसवाल

पटना, 3 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व सियासी हलचल तेज है। सत्ता और विपक्षी पार्टियां अपनी तय रणनीतियों को लेकर आगे बढ़ रही हैं। इस बीच बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया है।
कहा जा रहा है कि इस दौरान वे यहां के नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि बिहार के शीर्ष नेता और संगठन के लोगों के साथ केंद्रीय नेतृत्व चर्चा करेगी। इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।
माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर भी चर्चा की जाएगी और उसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में 4 सितंबर को एनडीए महिला मोर्चा के 'बिहार बंद' बुलाने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों ने स्पष्ट कहा है कि स्वेच्छा से लोग इस घटना का प्रतिकार करें और इस बंद में शामिल हों। पूरे बिहार और देश की जनता इस घटना को लेकर प्रतिकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी राजनीतिक दल को किसी पर टिप्पणी का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और जब भी आ रहे हैं, राज्य को 'विकसित बिहार' बनाने के सपनों को पूरा करने के लिए सौगात लेकर आ रहे हैं। पूर्णिया से भी वे बिहार को सौगात देंगे।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जितना विरोध कर लें, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के विकास की चर्चा नहीं करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Sept 2025 1:07 PM IST