Nagpur News: अपने मकान में चला रही थी देह व्यापार , पुलिस ने छापा मारकर दबोचा

अपने मकान में चला रही थी देह व्यापार , पुलिस ने छापा मारकर दबोचा
  • जाल बिछाकर रंगेहाथों पकड़ा
  • एक युवती को कराया मुक्त

Nagpur News सामाजिक सुरक्षा विभाग और मानव तस्करी सेल ने ऑपरेशन शक्ति के तहत संयुक्त रूप से महिला के घर पर छापा मारा। घर से देह व्यापार संचालित होने का खुलासा हुआ है। कार्रवाई हिंगणा रोड लोकमान्य नगर स्थित मेट्रो स्टेशन के पास हुई है। पीड़िता के तौर पर महिला के चंगुल से एक युवती को मुक्त किया गया है। एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। बुधवार की दोपहर महिला व पीड़िता को अदालत में पेश किया। जहां से महिला को पीसीआर और पीड़िता को सुधारगृह में भेज दिया गया है।

देह व्यापार के अड्डे की संचालिका आरोपी ममता विकास पांडेस (32) हिंगणा रोड लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन के पास राजगृह नगर निवासी है। अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग और मानव तस्करी विरोधी सेल को गुप्त जानकारी मिली थी कि ममता अपने घर से देह व्यापार का अड्डा संचालित करती है। इसकी गंभीरता से गत कुछ दिनों से दोनों विभागों की टीमों ने सादे लिबास में कर्मचारियों को तैयार किया था ताकि उसके घर में जारी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उसके घर में रोजाना नए-नए महिला व पुरुषों का आना-जाना लगा था। उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने से आला पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना की पुष्टि होने पर मंगलवार की रात करीब साढे़ नौ बजे के दौरान तय योजना के तहत एक पंटर को महिला के घर भेजा गया। पंटर का संकेत मिलते ही बाहर खड़ी दोनों विभागों की टीमों ने ऑपरेशन शक्ति के तहत संयुक्त रूप से छापा मारा।

उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त डॉ.रविंद्र सिंगल,सह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने महिलाओं का शोषण व मानव तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन शक्ति शुरु किया है। कार्रवाई के दौरान ममता को देह व्यापार कराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया । उसके कब्जे से पीड़िता के तौर पर महिला को मुक्त किया गया है। पूछताछ से पता चला है कि ममता मजदूर व गरीब घर की कुछ महिलाओं को कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर देह व्यापार के घिनौने धंधे में धकेल देती है। युगलों को घर में ही कमरा उपलब्ध करा देती थी। ममता के खिलाफ एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर उसे अदलत में पेश किया गया। जहां से पीसीआर में भेज दिया गया है,जबकि पीड़िता को महिला सुधारगृह में भेजा गया है। 2 हजार रुपए नकद,मोबाइल,आपति जनक सामग्री सहित कुल 12 हजार रुपए का माल आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है।


Created On :   3 Sept 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story