राजनीति: राहुल गांधी के पास हाइड्रोजन बम है, तो उन्हें पाकिस्तान भेजना चाहिए रामदास आठवले

रायपुर, 3 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान चुनाव आयोग पर कथित तौर पर वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया था। इस दौरान यात्रा के अंत में उन्होंने एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम फोड़ने की धमकी भी दी थी। उनके इस बयान पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी के पास अगर हाइड्रोजन बम है, तो उन्हें पाकिस्तान में भेजना पड़ेगा, क्योंकि हाइड्रोजन बम की आवश्यकता भारत को नहीं है।"
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के बहुत ही मजबूत प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें हराने की कोशिश 2024 चुनाव में हुई थी। इस दौरान एनडीए की सीटें कम आई। विपक्ष ने समाज में विवाद पैदा करने का काम किया। गरीबों और मुसलमानों को भड़काने का काम किया था, जिसके कारण हमारी सीटें कम हुई थीं। लेकिन इसके बावजूद देश में एनडीए की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।"
विपक्ष द्वारा 'वोट चोर, गद्दी छोड़' कैंपेन चलाए जाने को लेकर आठवले ने निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'राहुल गांधी हमेशा करते हैं शोर, इसलिए वो हैं चोर।' वो सिर्फ वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग उन्हें बुला रहा है, तो वो नहीं जा रहे हैं। आयोग ने साफ किया है कि वो अपना प्रजेंटेशन हमारे सामने आकर दिखाएं कि वोट की चोरी कैसे होती है। ऐसे में राहुल गांधी के आरोप में कोई तथ्य नहीं है।
आठवले ने बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, "राहुल गांधी के हाथ से संविधान का मुद्दा छूट गया है, इसलिए वे अब नया मुद्दा वोट-चोरी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन बिहार में इस बार भी एनडीए की सरकार आएगी और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। तेजस्वी यादव एक बार विपक्ष में बैठेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Sept 2025 11:27 PM IST