राजनीति: राष्ट्रहित में कार्य होने से कांग्रेसी नेताओं के पेट में दर्द शुरू हो जाता है अरुण साव

रायपुर, 5 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जीएसटी स्लैब में हुए सुधार को ऐतिहासिक बताते हुए इसे भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के उस बयान पर तीखा पलटवार किया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने जीएसटी सुधार को दीपावली गिफ्ट के बजाए बिहार गिफ्ट कहा था। साव ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि जनहित और राष्ट्रहित के कार्यों से कांग्रेस को परेशानी होती है, उनके पेट में दर्द शुरू हो जाता है, अगर राष्ट्रहित कार्यों से पेट में दर्द होता है तो यह होते रहना चाहिए।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए 26 बहनों के सिंदूर का बदला लिया गया और विश्व में भारत की ताकत का संदेश दिया गया, फिर भी कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए।
जीएसटी सुधार पर बोलते हुए साव ने कहा कि 2017 में लागू 'एक देश, एक कर' की अवधारणा के बाद यह नया सुधार आजाद भारत का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है। इस सुधार से महिलाओं, किसानों, छात्रों और व्यापारियों को लाभ होगा, क्योंकि जीवन रक्षक वस्तुओं और खाद्य पदार्थों पर टैक्स कम किया गया है।
उन्होंने इसे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया एक ऐतिहासिक निर्णय बताया, जो आम लोगों को राहत देगा और भारत को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाएगा।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों से उन्हें तकलीफ होती है। कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे अपनी गरिमा खो चुकी है और निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की सबसे पुरानी पार्टी निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। देश की जनता कांग्रेस की इन हरकतों को कभी माफ नहीं करेगी।
कांग्रेस की आंतरिक स्थिति को दयनीय बताते हुए कहा कि पार्टी में आपसी झगड़े और एक-दूसरे को निपटाने का खेल चल रहा है।
उन्होंने दावा किया कि जनता ने लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनावों में कांग्रेस को पहले ही निपटा दिया है और अब पार्टी समाप्ति की ओर बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ की जनता इस स्थिति का आनंद ले रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Sept 2025 7:55 PM IST