राजनीति: जीएसटी स्लैब में सुधार, पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसला जयवीर सिंह

जीएसटी स्लैब में सुधार, पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसला जयवीर सिंह
जीएसटी में हुए सुधार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह फैसला सभी वर्गों को लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने जीएसटी सुधारों को एक बड़ा कदम बताया, जिसे एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लागू किया।

लखनऊ, 5 सितंबर (आईएएनएस)। जीएसटी में हुए सुधार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह फैसला सभी वर्गों को लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने जीएसटी सुधारों को एक बड़ा कदम बताया, जिसे एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लागू किया।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन सुधारों से मध्यम वर्ग, किसान, व्यापारी, और एमएसएमई को लाभ होगा, टैक्स स्लैब में कमी से उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी राहत दी गई है।

जीएसटी सुधारों पर उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जीएसटी लागू हुआ, तब विपक्षी दल इसे लागू करने की बात करते थे, लेकिन सत्ता में रहते हुए उन्होंने ऐसा नहीं किया। एनडीए सरकार ने ही इसे लागू किया और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कमियों को दूर कर बड़ा सुधार किया गया।

15 अगस्त को इस पर चर्चा हुई और जीएसटी परिषद के माध्यम से इसे जमीनी स्तर पर लागू किया गया। मैं इसके लिए पीएम मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।

राहुल गांधी और इंडी अलायंस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को जीएसटी स्लैब में सुधार नहीं दिखाई देगा, क्योंकि उन्हें हर अच्छे कार्य में नकारात्मक चीजें निकालनी होती हैं। असल में वे नकारात्मक हो चुके हैं, जिसकी वजह से वे सकारात्मक नहीं सोच सकते।

जयवीर सिंह ने कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार को 'बीड़ी' कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे बिहार और इसके लोगों का बड़ा अपमान बताया और इसे एक अपराध की संज्ञा दी। बिहार एक योग्य और गौरवशाली प्रदेश है, जिसने देश और विदेश में अपने परिश्रम से योगदान दिया है। उन्होंने कहा, "बिहार के लोग मेहनती और चरित्रवान हैं और वे इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। बिहार में अभी हाल ही में पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा टूटी। कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह स्वीकार नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Sept 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story