राष्ट्रीय: बीज और सिंचाई की समस्याओं को लेकर किसान संगठन ने यूपी सरकार को दी चेतावनी

चंदौली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय किसान संघ ने रबी की फसल, बीज और सिंचाई की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। किसान संगठन ने फिलहाल यह घोषणा की है कि सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
भारतीय किसान संघ-उत्तर प्रदेश के महासचिव और चंदौली के रहने वाले किसान नेता रवि शेखर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे।
उन्होंने कहा, "रबी की फसल को लेकर उत्तर प्रदेश में किसानों के सामने कई तरह की बाधाएं आई हैं। सरकारी तंत्र के माध्यम से खाद, बीज और सिंचाई की व्यवस्था में भी बाधाएं रही हैं। किसानों ने उसका अनुभव किया है। क्योंकि रबी की फसल की बुआई अक्टूबर-नवंबर से क्षेत्रीय आधार पर शुरू हो जाती है, इसी बाधा को देखते हुए भारतीय किसान संघ ने सरकार को आगाह करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया है।"
किसान नेता रवि शेखर ने कहा कि 9 सितंबर को 826 विकास खंड मुख्यालयों पर बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञापन के साथ चेतावनी देते हुए आगाह किया जाएगा कि रबी की फसल में अगर किसानों को फिर से ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ा, तो भारतीय किसान संघ पूरे प्रदेश के किसानों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।
बता दें कि दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी बीजों के समय से उपलब्धता और वितरण पर जोर दिया है। बुधवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि निदेशालय में बैठक ली थी। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान योगी शासन की प्राथमिकता में हैं। उन्नतशील बीजों का वितरण कृषकों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय से जरूर सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि रबी फसलों के सभी बीज 25 अक्टूबर तक सभी राजकीय बीज भंडारों पर कृषकों को वितरण के लिए उपलब्ध करा दिए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रबी फसलों के सभी अनुदानित बीजों का कृषकों को वितरण बुआई से पहले 25 नवंबर तक अनिवार्य रूप से राजकीय कृषि बीज भंडारों के माध्यम से पूर्ण कर लिया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Sept 2025 8:14 PM IST