राष्ट्रीय: जीएसटी काउंसिल के फैसले आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मील का पत्थर रघुवर दास

जीएसटी काउंसिल के फैसले आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मील का पत्थर  रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को जमशेदपुर परिसदन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक और जनहितकारी करार दिया।

जमशेदपुर, 6 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को जमशेदपुर परिसदन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक और जनहितकारी करार दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए ये फैसले देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

रघुवर दास ने बताया कि साल 2017 में जटिल टैक्स व्यवस्था को समाप्त कर एकीकृत जीएसटी प्रणाली लागू की गई थी। इसके लागू होने के बाद से देश के राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 2017-18 में जहां जीएसटी से राजस्व 82,000 करोड़ रुपये था, वहीं चालू वित्त वर्ष में यह औसतन 2,04,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह वृद्धि सरकार की नीतियों और जीएसटी के प्रभावी कार्यान्वयन का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को पवित्र नवरात्रि के शुभारंभ के दिन से लागू होने वाले इन नए सुधारों से देशवासियों को त्योहारी सीजन से पहले बड़ी राहत मिलेगी। कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, जूते, किराना सामान, मनिहारी, मोटरसाइकिल, छोटी कारें, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, कृषि उपकरण, हस्तशिल्प, बांस आधारित उद्योग, टाइल्स, सीमेंट और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर भी टैक्स में उल्लेखनीय कटौती की गई है। इन सुधारों से न केवल आम जनता को 'ईज ऑफ लिविंग' में सुधार होगा, बल्कि औद्योगिक उत्पादन को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड जैसे विकासशील राज्य के लिए ये निर्णय वरदान साबित होंगे। टैक्स में राहत से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे जीवन स्तर में सुधार होगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। साथ ही, टैक्स रियायतों से राजस्व संग्रह में भी वृद्धि होगी। यह कदम भारत को अगले 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Sept 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story