शिक्षा: स्वास्थ्य मंत्री से छात्रों ने की चिकित्सा शिक्षा को बेहतर करने और 'वन नेशन, वन स्टाइपेंड' की मांग

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की।
इस दौरान छात्रों ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा। स्वास्थ्य मंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इसमें आत्मनिर्भर और स्वस्थ भारत 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुधारों पर विशेष बल दिया गया।
अभाविप के मुताबिक, उन्होंने देशभर के मेडिकल एवं डेंटल विद्यार्थियों से संवाद करते हुए शिक्षा और हेल्थ क्षेत्र की चुनौतियों को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा है। अभाविप ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि पीजी रेजिडेंट्स एवं इंटर्न्स की कार्य अवधि नियमित की जाए और नवस्थापित एम्स और सरकारी कॉलेजों में रिक्त शिक्षकीय पदों को शीघ्र भरा जाए।
इसके अलावा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु नीट-पीजी-एमडीएस के प्रश्न-पत्र और उत्तर कुंजी परीक्षा उपरांत सार्वजनिक की जाए।
छात्रों ने ‘वन नेशन, वन स्टाइपेंड’ नीति लागू कर पूरे देश में स्टाइपेंड की असमानताओं को समाप्त करने की मांग भी उठाई।
अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने सुझाव दिया है कि नीट-पीजी वर्ष में दो बार आयोजित की जाए और राज्यों में अंतिम वर्ष की पढ़ाई व इंटर्नशिप को समन्वित किया जाए।
मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में गुणवत्ता और शोध को सुनिश्चित करने हेतु एनएएसी जैसी ग्रेडिंग प्रणाली लागू करने की मांग को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा गया। साथ ही, अभाविप ने एनएमसी में छात्रों का प्रतिनिधित्व अनिवार्य करने, छात्रों की आत्महत्याओं की गंभीर समस्या पर उच्च स्तरीय समिति गठित करने और पिछड़े क्षेत्रों में सरकारी डेंटल कॉलेजों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि उनका संगठन मानता है कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार ही आत्मनिर्भर और स्वस्थ भारत की नींव हैं। नीति-निर्माण में मेडिकल छात्रों की आवाज सुनी जानी चाहिए और उनके हितों की रक्षा पारदर्शी शैक्षणिक संरचनाओं व स्टाइपेंड व्यवस्था से की जानी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 2:47 PM IST