राष्ट्रीय: अश्विनी वैष्णव ने जयपुर में वंदे भारत अनुरक्षण शेड का किया शुभारंभ

जयपुर, 11 सितंबर (आईएएनएस)। रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर रहे। उन्होंने जयपुर जंक्शन और गांधी नगर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दोनों स्टेशनों पर पुनर्विकास के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कोच केयर कॉम्पलेक्स जयपुर में वंदे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिए शेड का शुभारंभ किया। इस शेड की लंबाई 554.5 मीटर और चौड़ाई 18.91 मीटर है। इसके निर्माण में 34 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 4 मीटर की ऊंचाई पर दो फॉर्थ टियर प्लेटफॉर्म और तीन पिट लाइन व स्टैबलिंग लाइन की व्यवस्था होगी।
रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जयपुर जंक्शन पर बेहतरीन कार्य हुआ है। साथ ही उन्होंने जंक्शन के सेकंड एंट्री कार्यों पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तेजी के साथ कार्यों की शुरुआत की थी, वह अब निखर कर सामने आ रहा है। यहां सेकंड एंट्री पर खूबसूरत कार्य हुआ है। जल्द ही फर्स्ट एंट्री पर भी कार्य शुरू होने वाला है। जैसलमेर और जोधपुर से दिल्ली के लिए नई ट्रेनें चलेंगी।
उन्होंने कहा कि जयपुर के सभी स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। वो भले गांधी नगर, खातीपुरा और सांगानेर स्टेशन ही क्यों नहीं हों। जयपुर में स्थित रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लिए उन्होंने आम जन से सुझाव आमंत्रित किए। राज्य में फाटक रहित पर कार्य चल रहे हैं। बॉर्डर एरिया पर रेल कनेक्टिविटी पर तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है।
पिछले दिनों अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सरकार का ध्यान देश के रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने पर है। वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें हैं, जिन्हें भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को तेज, सुरक्षित और अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है। इन ट्रेनों में तेज एक्सीलरेशन, कवच सिस्टम, पूरी तरह से सीलबंद गैंगवे, ऑटोमेटिक डोर और आरामदायक सीटों की सुविधाएं हैं। ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं में हॉट केस वाली मिनी पैंट्री, बॉटल कूलर, डीप फ्रीजर और गर्म पानी के बॉयलर शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 8:05 PM IST