Mumbai News: सोशल मीडिया पर रोहित पवार और बावनकुले के बीच जुबानी जंग हुई और तेज

सोशल मीडिया पर रोहित पवार और बावनकुले के बीच जुबानी जंग हुई और तेज
  • रोहित, रोज कपास के झाग की क्या बात करते रहते हैं- बावनकुले
  • पवार और बावनकुले के बीच जुबानी जंग
  • कैसे आमने-सामने आए रोहित और बावनकुले

Mumbai News. महाराष्ट्र की राजनीति में राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और राकांपा (शरद) विधायक रोहित पवार के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विज्ञापन के मामले में सोशल मीडिया पर जुबानी जंग तेज हो गई है। रोहित और बावनकुले के बीच विज्ञापन खर्च को लेकर वार पलटवार का सिलसिला जारी है। दरअसल रोहित पवार उस समय से ही बावनकुले पर हमलावर हैं जब से मुख्यमंत्री फडणवीस का छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन करते हुए विज्ञापन जारी हुआ है। रोहित के आरोपों पर अब बावनकुले ने जवाब देते हुए कहा कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को उठाइये, मैं आपके हर सवाल का जवाब दूंगा।

कैसे आमने-सामने आए रोहित और बावनकुले

जैसे ही विज्ञापन मामले में रोहित पवार ने बावनकुले से सवाल पूछा कि विज्ञापन की राशि कहीं उस कंपनी ने तो नहीं दी जिसका जुर्माना हाल ही में माफ किया गया है। इस पर बावनकुले आक्रामक हो गए और सबूत पेश करने की चुनौती दे दी। रोहित ने मेघा इंजीनियरिंग कंपनी पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने के कागजात पेश किए तो बावनकुले ने रोहित को जवाब देते हुए कहा कि रोहित, आप रोज कपास के झाग की क्या बात करते रहते हैं? अगर आप वाकई इस मुद्दे पर गंभीर हैं, तो सदन में आइए, मैं जवाब दूंगा। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में चर्चा कीजिए। सदन में सवाल पूछिए। महाराष्ट्र की जनता को पूरी जानकारी होगी। कौन सच्चा है, कौन झूठा? हमें भी पता चल जाएगा।

इस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने आपको सबूत के तौर पर दस्तावेज दिए और बहुत ही सरल और सीधे सवाल पूछे। आपने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन हर जवाब के बाद आप फंसते चले गए। रोहित ने कहा कि मेरे दिए सबूतों और आपके जवाबों को देखते हुए, किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि कपास के झाग की बात कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा के शीतकालीन सत्र में चर्चा करेंगे और मेघा इंजीनियरिंग के बॉन्ड मामले का पर्दाफाश करेंगे। लेकिन फिलहाल मेघा इंजीनियरिंग पर लगे 95 करोड़ के जुर्माने के मामले में राजस्व मंत्री होने के नाते आप क्या कार्रवाई करेंगे। इसका जवाब दीजिए। आने वाले समय में यह मुद्दा और गर्म हो सकता है।

Created On :   11 Sept 2025 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story