राजनीति: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आपत्ति जताने का मतलब सेना की आलोचना करना उदय सामंत

मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना पर राज्य के मंत्री उदय सामंत ने पलटवार किया है। सामंत का मानना है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आपत्ति जताने का मतलब देश की सेना की आलोचना करना है।
सामंत ने कहा, "इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में देश की पूरी भूमिका स्पष्ट कर दी है। उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय सेना ने भी अपनी भूमिका के बारे में बताया। इस पर आपत्ति जताना, देशभक्ति पर आपत्ति जताने जैसा है। यह हमारे सैनिकों पर शक करने जैसा है।"
उन्होंने कहा, "राजनीतिक आलोचना समझ आती है, लेकिन जब 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आपत्ति जताई जाती है, तो यह सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी पर टीका-टिप्पणी नहीं, बल्कि सीधे देश की सेना को लेकर की गई आलोचना है। यह कहना कि सेना ने कुछ नहीं किया, गलत है। किसी को भी ऐसा झूठा संदेश नहीं फैलाना चाहिए। मेरे विचार से यही असली देशद्रोह है।"
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "आज हालात यह हैं कि एक ओर हमारे जवान सीमा पर शहीद हो रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार क्रिकेट मैच के जरिए पाकिस्तान से रिश्ते निभाने में लगी है। सवाल है कि खेल और जंग एक साथ कैसे हो सकते हैं? बीजेपी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसी राजनीति करके देशभक्ति का मजाक बनाया है। अब हम संकल्प लेते हैं कि महाराष्ट्र की हर महिला कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री कार्यालय को सिंदूर की डिब्बियां भेजेंगी। यह संदेश होगा कि देश की माताएं-बहनें अब और चुप नहीं बैठेंगी।"
शिवसेना ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सरकार पर हमला बोला, तो इस पर केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव ने पलटवार करते हुए कहा, "पहलगाम आंतकी हमले में हमारी माता-बहनों के मांग का सिंदूर पोंछा गया। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवान भी शहीद हुए थे। संजय राऊत है इस पर संदेह कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में संजय राउत ने बार-बार सवाल खड़े किए। आज संजय राऊत को यह मालूम हो गया है कि ऑपरेशन सिंदूर कितना सही था। उसका कितना महत्व था। इससे कितने लोगों की भावनाएं जुड़ी थीं। उन्हें देर से अक्ल आई है।"
भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला खेला जाना है। दोनों देश पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 7:24 PM IST