राजनीति: मध्य प्रदेश मंत्री विश्वास सारंग बोले, लव जिहाद के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

मध्य प्रदेश मंत्री विश्वास सारंग बोले, लव जिहाद के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद से जुड़े एक गैंग के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। शनिवार को ‘लव जिहाद’ के आरोपियों के घर पर हुई बुलडोजर कार्रवाई पर मंत्री विश्वास सारंग ने दो टूक कहा कि लव जिहाद जैसा कुकर्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भोपाल, 13 सितंबर(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद से जुड़े एक गैंग के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। शनिवार को ‘लव जिहाद’ के आरोपियों के घर पर हुई बुलडोजर कार्रवाई पर मंत्री विश्वास सारंग ने दो टूक कहा कि लव जिहाद जैसा कुकर्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार है। यहां अपराधियों पर कार्रवाई होगी, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। आगे और भी सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि लव जिहाद के आरोपी को धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है और उनकी अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की गई है। मंत्री ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई है, वह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हुई है।

विश्वास सारंग ने कहा कि लव जिहाद की सोच रखने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और यहां हर अपराधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। लव जिहाद करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लव जिहाद के आरोपियों पर सरकार ने कार्रवाई की है। उन्होंने एक जघन्य कृत्य और पाप किया है। समाज उन्हें इस पाप के लिए कभी माफ नहीं करेगा। हमें उम्मीद है कि न्यायपालिका उन्हें जरूर सजा देगी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने नाबालिग हिंदू बेटियों को फंसाकर उनका अश्लील वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों तक शारीरिक शोषण किया। दरिंदों ने बेटियों की अस्मिता को लूटने का काम किया है। इस तरह के पापियों का अगर मकान तोड़ा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है।

भाजपा विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार आरोपियों के खिलाफ एक्शन ही नहीं लेगी, उनकी अवैध संपंतियों पर बुलडोजर की कार्रवाई भी सुनिश्चित करेगी। भविष्य में भी सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2025 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story