राजनीति: गौरव गोगोई ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
गौरव गोगोई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मणिपुर का भ्रमण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। वे सिर्फ अपनी छवि सुधारने के लिए गए, मणिपुर के लोगों की वास्तविक समस्याओं को सुधारने के लिए नहीं। उन्होंने मणिपुर की जनता के घाव पर नमक लगाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि हम उत्तर-पूर्वांचल के लोग मणिपुर के समाज के दुख को समझते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के लिए मणिपुर से ज्यादा उनकी छवि प्यारी होगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा मणिपुर के समाज में समन्वय और राजनीतिक रूप से उन्हें आगे बढ़ाने, विकास के रास्ते पर लाने, सुख-शांति और भाईचारा स्थापित करने के उद्देश्य से काम करती रहेगी।
उन्होंने असम में भूपेन हजारिका पर पीएम के बयान पर कहा कि भूपेन हजारिका अपनी मानवता और चिंतन के लिए जाने जाते हैं। अगर अमानवीय काम और अमानवीय भाषा का कोई उपयोग करता है तो वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा करते हैं। उनकी भाषा सुनेंगे तो आपको उनके भाषणों में डॉ. भूपेन हजारिका की मधुर वाणी या आदर्श नहीं सुनाई देंगे।
गौरव गोगोई ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जो कदम आईसीसी में बीसीसीआई के द्वारा उठाना चाहिए था, वह नहीं उठा पाए। आखिर आईसीसी में गृहमंत्री के परिवार के एक सदस्य हैं। बीसीसीआई के सेक्रेटरी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बहुत करीबी हैं। पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर है। एक तरफ वह कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ खून और पानी साथ नहीं बहेगा, वहीं पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच हो रहा है। मैं मैच नहीं देखूंगा और मुझे लगता है कि ज्यादातर भारतीय इस मैच को देखने से कतराएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2025 6:39 PM IST