राजनीति: तेजस्वी यादव की 'माई बहिन मान योजना' को लेकर शुरू हुआ विवाद

तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना को लेकर शुरू हुआ विवाद
राजद के नेता तेजस्वी यादव की महागठबंधन की सरकार बनने के बाद माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीने देने की घोषणा अब विवादों में फंसती जा रही है।

पटना, 16 सितंबर (आईएएनएस)। राजद के नेता तेजस्वी यादव की महागठबंधन की सरकार बनने के बाद माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीने देने की घोषणा अब विवादों में फंसती जा रही है।

दरभंगा जिले की एक महिला ने इस योजना को लेकर ठगी करने का आरोप तक लगा दिया है। दरअसल, इस योजना को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न इलाकों में महिलाओं से फॉर्म भरवाया जा रहा है। राजद का तर्क है कि सरकार बनने के बाद डेटा कलेक्शन में देरी नहीं हो और तत्काल महिलाओं के लिए इस योजना को लागू किया जाए, इस कारण अभी भी फॉर्म भरवाया जा रहा है।

इधर, भाजपा शुरू से ही इस योजना को लेकर महागठबंधन को कटघरे में खड़ा करती रही है। इस बीच, दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में एक महिला ने माई बहिन मान योजना के जरिए ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज करने वाली महिला गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि माई बहिन मान योजना का 2500 रुपये का लाभ लेने का फॉर्म भरवाया गया, जिसके लिए मुझसे 200 रुपये की ठगी की गई है।

महिला का आरोप है कि हम भोली-भाली महिलाओं का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर लेकर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मामले में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव, संजय यादव, ऋषि मिश्रा और मशकुर अहमद को आरोपी बनाया गया है। इस संबंध में आज जब तेजस्वी यादव से पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि मुद्दे से भटकाया जा रहा है।

मंत्री पत्रकारों से मारपीट कर रहे हैं। उलटे मुझ पर और मेरे लोगों पर केस किया गया है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सबको पता है कि मेरे खिलाफ किसने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। केस होना कौन सी बड़ी बातहै?, आओ यहां आकर मुझे ले जाओ। पत्रकारों के लिए जो लड़ रहा है, उस पर भी एफआईआर करवाई जा रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story