Delhi News: दलहन और तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए रोड मैप बनाकर होगा काम : शिवराज

दलहन और तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए रोड मैप बनाकर होगा काम : शिवराज
  • वैश्विक स्तर का है धान और गेहूं का उत्पादन
  • राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान

Delhi News केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में दलहन और तिलहन की उत्पादकता को बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि देश में धान और गेहूं का उत्पादन वैश्विक स्तर का है, वहीं दलहन और तिलहन में उत्पादन बढ़ाने के लिए अभी और प्रयास की आवश्यकता है। इस दिशा में आगे रोडमैप बनाकर काम किया जाएगा और प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025’ सम्मेलन के समापन अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन वर्ष 2024-25 में 353.96 मिलियन टन तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 21.66 मिलियन टन अधिक है। धान, गेहूं, मक्का, मूंगफली व सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलों में रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया है।

उन्होंने राज्यों में फसलवार चर्चा को लेकर बताया कि अब तक कपास और सोयाबीन का उत्पादन बढ़ाने को लेकर वृहद स्तर पर बैठकें की गई हैं। रबी फसल अभियान व उसके बाद विभिन्न अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि को लेकर आगे ठोस कदम उठाए जाएंगे। शिवराज सिंह ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन छह विषयों पर अलग-अलग समूहों में केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। शिवराज सिंह ने कहा कि अब अलग-अलग राज्यों का रोडमैप वहां कृषि को विकसित करने के लिए वहीं कार्यशाला करके तय किया जाएगा।


Created On :   16 Sept 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story