राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने बदली खंडवा के दुकानदारों की जिंदगी, पीएम मोदी का जताया आभार

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने बदली खंडवा के दुकानदारों की जिंदगी, पीएम मोदी का जताया आभार
मध्य प्रदेश के खंडवा शहर के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जिंदगी में आए बदलाव के लिए केंद्र सरकार और पीएम मोदी का आभार जताया।

खंडवा, 17 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जिंदगी में आए बदलाव के लिए केंद्र सरकार और पीएम मोदी का आभार जताया।

दरअसल, छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गई, जिसने उनकी जिंदगी में बदलाव लाने का काम किया। इस योजना का उद्देश्य कोविड महामारी में बंद हुए कारोबार को फिर से सुचारू रूप से चलाना और छोटे व्यापारियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। योजना के तहत बिना किसी गारंटी के पहले साल 10,000 रुपए का ब्याज-मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाता है, जिसे चुकाने पर अगले साल 20,000 रुपए और उसके बाद 50,000 रुपए तक का लोन मिलता है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित हुए खंडवा के इलेक्ट्रिकल और मोटर वाइंडिंग व्यवसायी मोहम्मद वसीम खान ने पीएम मोदी का आभार जताया। मोहम्मद वसीम खान ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से मुझे 10 हजार रुपए का लाभ मिला था। मैं अपने पिता की दुकान चलाता हूं और दुकान में औजारों की कमी के कारण दूसरों से सामान मांगकर काम चलाना पड़ रहा था। हालांकि, जब स्थानीय नगर निगम से योजना की जानकारी मिली तो 10 हजार रुपए का लोन मिला, जिससे जरूरी औजार खरीदे। इस योजना की वजह से मेरा व्यवसाय फल-फूल रहा है और काम की भी कोई कमी नहीं है।

वसीम ने छोटे दुकानदारों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने कारोबार को मजबूत बनाएं।

उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

खंडवा नगर निगम में सिटी मिशन मैनेजर मोहम्मद सईद शाह ने बताया कि स्वनिधि योजना ने छोटे व्यापारियों को नया जीवन दिया। कुछ दुकानदारों को लोन के तहत पहले 10 हजार रुपए दिए गए, जब उन्होंने उस पैसे को चुका दिया, तो उन्हें बाद में 15 हजार रुपए का लोन मुहैया कराया गया था। सरकार ने इस योजना की सफलता के बाद लोन की राशि में इजाफा किया है और क्रेडिट कार्ड योजना भी शुरू की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story