राजनीति: हल्द्वानी पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा' का शुभारंभ

हल्द्वानी, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे 'सेवा पखवाड़ा' के तहत, उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बुधवार से 'नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा' की शुरुआत हुई। इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और आम जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है।
हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा भाव से ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए और लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
सांसद भट्ट ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा, "अगर देश की नारी स्वस्थ रहेगी, तो पूरा देश स्वस्थ रहेगा, क्योंकि देश की आधी आबादी महिलाओं के हाथों में है।"
उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के तहत पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे।
इस स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान, नैनीताल जिले में कुल 162 स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें 3 बड़े शिविर भी शामिल हैं। इन कैंपों में मरीजों को मुफ्त में जांच, इलाज, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी कई सरकारी योजनाएं भी लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध करा रही हैं, जिससे आम जनता को काफी राहत मिल रही है।
उन्होंने कहा कि मां बच्चों की पहली गुरु होती है, वो जो भी सीख अपने बच्चों को देती है, बच्चे उससे आगे बढ़ते हैं। इसीलिए माता-बहनों को स्वस्थ रहना चाहिए। हमारी सरकार इनके लिए अनेक योजनाएं चला रही है।
भट्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है। आज के समय में युवाओं को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम लोग एक दूसरे की सहायता कर देश को आगे बढ़ा सकते हैं।
यह 'नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा' 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मिलकर इसे आयोजित कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 5:13 PM IST