राजनीति: सिर्फ अपील नहीं, ठोस निर्यात नीति से सफल होगा स्वदेशी अभियान जिया उर रहमान बर्क

सिर्फ अपील नहीं, ठोस निर्यात नीति से सफल होगा स्वदेशी अभियान  जिया उर रहमान बर्क
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशवासियों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की इस अपील का समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल भी उठाए हैं।

संभल, 18 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशवासियों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की इस अपील का समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल भी उठाए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा था कि हर दुकान पर "गर्व से कहो यह स्वदेशी है" का बोर्ड लगा होना चाहिए जिससे अपने लोगों को इसका लाभ मिल सके।

जिया उर रहमान बर्क ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि भारत में बना सामान न सिर्फ देश में बिके, बल्कि विदेशों में भी इसकी मांग बढ़े, लेकिन असलियत इसके बिलकुल उलट है।" उन्होंने बताया कि निर्यात लगातार घट रहा है, जिससे कई उद्योग मुश्किल में हैं। इसके चलते व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सांसद ने कहा कि अमेरिका ने टैरिफ बढ़ा दिए हैं, जिसकी वजह से मुरादाबाद और संभल जैसे शहरों में एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियां संकट में हैं। इन जगहों पर कई बड़ी कंपनियां, जो सैकड़ों मजदूरों को काम देती थीं, अब या तो मजदूरों की छंटनी कर रही हैं या बंद होने की कगार पर हैं।

समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की बात से पूरी तरह सहमत हैं और उन्हें भी देश से बहुत प्यार है, लेकिन सिर्फ अपील करने से कुछ नहीं होगा। इसके लिए सरकार को ठोस नीतियां बनानी होंगी ताकि स्वदेशी सामान को वैश्विक बाजार में पहुंचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सही निर्यात नीति नहीं बनाएगी, तब तक स्वदेशी अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो पाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाने और सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका का भी जिक्र किया है, इस पर सपा सांसद ने कहा, "भारतीय सेना ने जहां-जहां आजादी दिलाई है, उसका हम लोहा मानते हैं। हम भारतीय सेना का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी सेना मजबूत है और हर स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।"

उन्होंने कहा, "मुक्ति दिवस मनाने की बात अगर कही जा रही है या कुछ और कहा जा रहा है तो वह अलग बात है। मैं इतना जरूर कहूंगा कि आज हमें अपनी सेना पर गर्व है। चाहे कैसी भी स्थिति हो, हमारी सेना उसका सामना करने में पूरी तरह सक्षम है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story