राष्ट्रीय: जामनगर में गरबा कलश की मांग बढ़ी, इंदौर में नवरत्रि से पहले विधायक ने की ये अपील

जामनगर में गरबा कलश की मांग बढ़ी, इंदौर में नवरत्रि से पहले विधायक ने की ये अपील
नवरात्रि का त्योहार नजदीक आते ही गुजरात के जामनगर में गरबा कलश बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। नवरात्रि उत्सव में गरबा कलश को सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना के साथ स्थापित किया जाता है। लोगों ने अभी से अपने घरों और गरबा स्थलों के लिए गरबा के ऑर्डर देना शुरू कर दिया है।

जामनगर/इंदौर, 18 सितंबर (आईएएनएस)। नवरात्रि का त्योहार नजदीक आते ही गुजरात के जामनगर में गरबा कलश बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। नवरात्रि उत्सव में गरबा कलश को सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना के साथ स्थापित किया जाता है। लोगों ने अभी से अपने घरों और गरबा स्थलों के लिए गरबा के ऑर्डर देना शुरू कर दिया है।

पुराने समय में गरबा सिर्फ लाल रंग के होते थे, लेकिन अब इनमें कई तरह की कारीगरी और रंग देखने को मिल रहे हैं। लोग अब पारंपरिक और अलग डिजाइन वाले गरबा कलश पसंद कर रहे हैं, जो मोतियों, शंख, सीपियों और हीरे के पत्थरों से सजाए जाते हैं।

जामनगर की नेना तुषार प्रजापति ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि हम लोग दो महीने पहले से ही गरबा बनाना शुरू कर देते हैं। हम लोग कच्चा माल लाकर इसको बनाते हैं। प्राकृतिक को ध्यान में रखते हुए रंग तैयार करते हैं।

उन्होंने कहा, "जब नवरात्रि आती है, तो पूरे गुजरात में त्योहार जैसा माहौल हो जाता है। गरबा इस राज्य में बहुत लोकप्रिय है।" अभी तक हमने लंदन, अमेरिका, दुबई और सऊदी अरब सहित कई देशों में गरबा भेजा है।

उन्होंने बताया कि उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि गरबा कलश 50 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक में बिक रहे हैं। अगर कोई खास ऑर्डर देता है तो कीमत 4000 रुपए तक भी पहुंच जाती है। इस साल बाजार में कांगड़ी और पुरानी कारीगरी वाले गरबा खूब पसंद किए जा रहे हैं।

इसके अलावा, इको-फ्रेंडली गरबा भी लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। पिछले 15 साल से मिट्टी से बने गरबा बना रहे कारीगरों का कहना है कि इस साल टिकी और आभाला पत्थर वाले गरबा की मांग सबसे ज्यादा है।

वहीं, मध्य प्रदेश में नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत से पहले इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने शहरवासियों और आयोजकों से महत्वपूर्ण अपील की है।

उन्होंने कहा है कि गरबा पांडालों में प्रवेश देने से पहले हर आने वाले व्यक्ति के पहचान पत्र, विशेष रूप से आधार कार्ड की जांच की जाए। इसका सख्ती से पालन कराने से सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहेगी और बहन-बेटियां सुरक्षित वातावरण में गरबा कर पाएंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story