अपराध: साहिबगंज में ग्राम प्रधान की मौत के लिए वृद्ध को ठहराया जिम्मेदार, पीट-पीटकर मार डाला

साहिबगंज, 21 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में आदिम पहाड़िया जनजाति समुदाय के एक 60 वर्षीय वृद्ध पर जादू-टोना का आरोप लगाकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात बड़ा दुर्गापुर पंचायत के तेलोटोक गांव में शनिवार देर रात हुई। मृतक की पहचान गुहिया पहाड़िया के रूप में की गई है। रविवार को पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीणों ने गुहिया पहाड़िया को गांव के चौक पर पेड़ से बांध दिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई की। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी चांदी पहाड़िन और बेटी सोनाली पहाड़िन ने आरोप लगाया कि हत्या की साजिश गांव के पूर्व प्रधान के परिजनों ने रची थी।
उन्होंने बताया कि हाल में ग्राम प्रधान की मौत हुई थी और उसी को लेकर गुहिया पहाड़िया पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि गुहिया पहाड़िया ने गांव के पूर्व प्रधान की मौत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी से नाराज होकर परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्हें निशाना बनाया।
राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वृद्ध को पेड़ से बांधकर पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और छापामारी अभियान चलाया। मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने दो मुख्य आरोपी पौलुस मलतो और सुशील मालतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस जघन्य घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश पैदा कर दिया है। आदिम जनजाति समुदाय के लोग मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 7:02 PM IST